STORYMIRROR

Sarita Dikshit

Others

4  

Sarita Dikshit

Others

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि

1 min
223

देवों के हैं देव वो

भोले शंकर नाम है जिनका

है महारात्रि, शिवरात्रि

शिव महिमा का और भजन का


भोलेनाथ की महिमा ऐसी

भर देते हैं सबकी झोली

शिव का दर्शन करने आई

इठलाती भक्तों की टोली


पंचाक्षर के पाठ मात्र से

सब वेदों का ज्ञान मिला

पाप मुक्त जीवन होकर

इच्छित फल, पुरुषार्थ मिला


नीलकंठ ने विष धारण कर

जग को ये संदेश दिया

जीना तो उसका जीना जो

जीवन जग के हित में जिया


शिव के चरणों में ही आकर

पाओगे कष्टों से पार

पाकर सारे प्रश्न का उत्तर 

समझोगे जीवन का सार।


Rate this content
Log in