भोले बाबा
भोले बाबा
शिव भजन
सावन महीना बाबा तेरे ही तो नाम का।
काले-काले घन मेघा रिमझिम फुहार का ।।
भोले-भाले बालक बाबा, कांवड़ ले के आए।
पावन गंगाजल बाबा, घट में भर लाये।।
फूल चढ़े-पत्ती चढ़े, चढ़े दूध धार वा।
काले- काले मेघा बाबा, रिमझिम फुहार का।।
ढोल मजीरा बाबा डम -डम बाजे।
अंबर से जल झरे , हुए सब ताजे।।
हरी-भरी धरती, हरी खलियान वा ।
काले-काले मेघा बाबा, रिमझिम फुहार वा।
नंदी की सवारी बाबा हमारे घर आओ ।
हम हैं अज्ञानी, जरा हमें समझाओ ।।
करती जो उद्धार प्रश्न ,उसके उद्धार का ।
काले-काले घन मेघा रिमझिम फुहार का।।
आशा- विश्वास से, तेरे दर पर आए ।
चरणों को छोड़ बाबा किस दर जाएं ।।
दीजिए सहारा अपनी भक्ति प्यार का।
काले-काले घने का रिमझिम फुहार का।।
