STORYMIRROR

Meera Parihar

Others

4  

Meera Parihar

Others

शिव

शिव

1 min
312

भक्ति से भरा जीवन, हे बाबा हमें देना।

 मजबूत पहाड़ों सी निज भक्ति हमें देना।।

मेरे हाथों से सेवा का अधिकार हमें देना ।।

 

 भक्ति है बड़ी निर्मल, है भगत तेरा निर्बल।

 एक तुम ही सहारा हो,तुम ही हो मेरा संबल।।

 रहूँ बनके तुम्हारा हाथ,वह आधार हमें देना।।

  

  यहांँ तूफान है माया के, घनघोर घटाएं हैं ।

  हिम्मत ,भरोसे को ,हम शरण में आए हैं ।।

  संसार के सागर से, तुम पार लगा देना ।।

  

धीरज जो दिल को दें, विश्वास हमारे हैं ।

बाबा जी हमारे हैं, हमें जान से प्यारे हैं।।

'मीरा' को बुला कर के, संस्कार जगा देना।।



Rate this content
Log in