STORYMIRROR

Ira Johri

Others

1  

Ira Johri

Others

वापसी

वापसी

1 min
118

बड़े अरमानों से प्रवासी पुत्र के विवाह के लिये घर में सब लम्बे समय बाद एकत्र हो कर ख़ुशियाँ मनाने वाले थे। कि" महामारी कोरोना की आपदा से होने वाले विनाश की आशंका के मद्देनजर कई हवाई सेवाओं को बाधित कर दिया गया है।" यह खबर पाते ही लगा जैसे किसी नें ख़ुशियों पर ग्रहण लगा दिया हो। आनन फानन में उसे फ़ौरन ही वापसी के आखिरी विमान से बुलाने की कवायद की गयी। अपने देश की धरती पर उसके कदम पड़ने की खबर मिलते ही लगा जैसे माँ के निष्प्राण शरीर में किसी नें प्राण फूंक दिये हों। साथ ही कोरोना के कहर से बच कर सुरक्षित घर वापसी होने के कारण सबके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी। घर के सभी सदस्य एक दूसरे को अग्रिम बधाई देने लगे।



Rate this content
Log in