रिश्ते ( KKH 6 )
रिश्ते ( KKH 6 )


शुरुआत :- नई सुबह और वक़्त था एक नई कविता लिखने का मैं सुबह सुबह अपनी कॉपी और पेन लेकर बैठ गया तभी मुझे एक आवाज़ आई और मैं सब छोड़ छाड़ के नीचे आया
मम्मी :- नहीं बिल्कुल नहीं तू अकेली कहीं नहीं जाएगी समझी
नव्या :- मम्मी मेरे सारे फ्रेंड्स अकेले जा रहे हैं तो मैं क्यों नहीं
मम्मी :- देख अगर तुझे जाना है तो घर से किसी को लेकर जा मुझे या पापा को
नव्या :- भैया समझाओ ना यार मम्मी को
शिव :- तू समझ ठीक है ना मम्मी सही कह रही हैं
नव्या :- पर भैया
शिव :- बस मम्मी के एक बार कहने पर तुझे मान जाना चाहिए और तू बहस कर रही है
नव्या :- हाँ आप तो मम्मी की ही साइड लोगे ना क्योंकि मम्मी मुझसे ज़्यादा आपको प्यार करती हैं
ये सुनकर मेरा गुस्सा बेकाबू हो जाता है और मैं नव्या को एक थप्पड़ मार देता हूँ
शिव :- बत्तमीज़ी मत किया कर क्या बोल रही है पता है ना मम्मी को बोल रही है तू की वो एक बच्चे को कम और दूसरे को ज़्यादा प्यार करती है
नव्या :- आपने थप्पड़ मारकर अच्छा नहीं किया भैया
शिव :- अच्छा तो क्या करेगी सामने से मारेगी
पापा :- क्या हो रहा है ये और नव्या तुम क्यों रो रही हो
नव्या :- पूछिये मम्मी के लाड़ले से
ऐसा कहकर नव्या रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है
पापा :- क्या हुआ इसे ?
शिव :- कुछ नहीं थोड़ी देर में गुस्सा शाँत होगा तो नॉर्मल हो जाएगी
लावण्या :- गुड मॉर्निंग एवरीवन
पापा :- गुड मॉर्निंग बेटा
मम्मी :- गुड मॉर्निंग
लावण्या :- अरे तुम भी तो बोलो
शिव ( गुस्से में ) :- भाड़ में गई गुड मॉर्निंग
मेरे चले जाने के बाद
लावण्या :- ये इतना गुस्से में क्यों था आँटी
मम्मी :- कुछ नहीं बेटा नव्या से थोड़ी कहा सुनी हो गई बस
पापा :- एक सेकंड क्या हुआ क्या कहा सुनी हो गई दोनों में
मम्मी :- वो नव्या को अकेले अपने फ्रेंड्स के साथ अकेले शार्ट ट्रिप पर जाना चाहती थी तो मैंने और शिव ने उसे मना किया तो उसपर से दोनों की लड़ाई हो गई और शिव ने उसे थप्पड़ मार दिया
पापा मुझे बुलाते हैं
पापा :- थप्पड़ मारने की क्या ज़रूरत थी और क्या ग़लत कह रही है वो अरे वो अब इतनी बड़ी हो गई है कि अकेले जा सके
शिव :- पापा अगर उसे कोई परेशानी हुई तो कौन ज़िम्मेदारी लेगा उसकी
पापा :- मैं लूंगा और हाँ मैं ये कह देता हूँ कि मेरी बेटी ट्रिप पर जाएगी और कोई उसे नहीं रोकेगा
शिव :- ठीक है तो कह देना उसे की अगर कोई भी प्रॉब्लम हुई तो मुझसे मदद की कोई उम्मीद ना रखे
फ़िर पापा नव्या के कमरे में जाते हैं और देखते हैं कि वो रो रही है
पापा :- अरे तू कबसे रोना सीख गई तू रोती थोड़ी ना है तू तो रुलाती है
नव्या :- भैया ने ये अच्छा नहीं किया
पापा :- देखो बेटा उसे तुम्हारी चिंता है इसलिए उसने मना किया होगा ना
नव्या :- और मारा क्यों
पापा :- अब तुम तो उसका गुस्सा जानती ही हो वो तो मुझसे और मम्मी से भी लड़ लेता है लेकिन हम कहाँ बुरा मानते हैं
नव्या :- पर मेरे सारे दोस्त अकेले ही जा रहे हैं तो मैं क्यों नहीं जा सकती
पापा :- किसने कहा तुम नहीं जा सकती तुम जाओगी और अकेली ही जाओगी
नव्या :- और भैया नहीं माने तो
पापा :- अरे तो इस बार मैं उसे लगाऊँगा ज़ोर का थप्पड़ अगर कुछ बोलने की कोशिश की तो
ये सुनकर नव्या बहुत खुश हो जाती है उसके बाद लावण्या मेरे कमरे में आती है
लावण्या :- क्या था ये ?
शिव :- क्या था नहीं क्या है ये तुम मेरे कमरे में बिना पूछे कैसे आई चलो जाओ इसी वक़्त
लावण्या :- नहीं जाऊँगी पहले मेरी बात का जवाब दो
शिव :- क्या ?
लावण्या :- तुमने नव्या पर हाथ क्यों उठाया
शिव :- मुझे तुम्हें ये सब बताने की ज़रूरत नहीं है
लावण्या :- बताना पड़ेगा यार मारा क्यों उसे
शिव :- मैं मेरी बहन को डाँटू मारूँ उससे तुम्हें क्या यार मेरा हक बनता है
लावण्या :- मारने का हक नहीं बनता है
शिव :- अब तुम कल की आई किरायदार मुझे बताओगी
लावण्या :- जब मकान मालिक बेवकूफ़ हो तो किरायदार को बोलना पड़ता है
शिव :- तुम जाओ यार यहाँ से वो मेरी बहन है मैं जानता हूँ उसे वो मुझसे ज़्यादा देर तक नाराज़ नहीं रह सकती देखना थोड़ी देर में बिल्कुल ठीक हो जाएगी
लावण्या :- तुमसे बात करना ही बेकार है
शिव :- तो मत करो ना और जाओ यहाँ से
रात हो जाती है खाने के समय सब टेबल पर बैठे होते हैं
पापा :- अच्छा नव्या कल के लिए कुछ पैसे चाहिए हों तो बता देना
शिव :- मतलब तू मानी नहीं ना अरे मेरी नहीं तो कम से कम मम्मी की बात ही मान लेती
नव्या :- ना मुझे आपसे बात करनी है ना मम्मी से
शिव :- एक और ज़ोर का लगाऊँगा ना सब अक़्ल ठिकाने आ जाएगी
पापा :- हाँ हाँ लगाकर दिखा बेटा मैं भी देखता हूँ कितनी ज़ोर का लगाता है
शिव :- पापा आपको पता है ना ये ग़लत कर रही है फ़िर भी इसकी साइड ले रहे हो
पापा :- अरे बेटा क्या ग़लत कर रही है अपने दोस्तों के साथ घूमने ही तो जाना चाहती है
लावण्या :- आँटी प्लीज़ बुरा मत मानिएगा पर अब नव्या बड़ी हो गई है उसे थोड़ी फ्रीडम तो मिलनी चाहिए ना
मम्मी :- बात फ़्रीडम की नहीं है बेटा लेकिन अगर वहाँ कोई प्रॉब्लम हो गई तो
पापा :- तो मैं हूँ ना मुझे फ़ोन कर देगी
लावण्या :- हाँ और मैं और शिव भी तो हैं
शिव :- आज सुबह जब हम बात कर रहे थे तब तुम थी ना यहाँ
लावण्या :- हाँ थी
शिव :- तो सुना नहीं था क्या मैंने साफ़ साफ़ कह दिया था कोई भी प्रॉब्लम हुई इसे तो मैं कोई मदद नहीं करूंगा
नव्या ( गुस्से में ) :- हाँ आपसे तो मुझे उम्मीद भी नहीं है गुस्सा करने और मारने के सिवा आता क्या है आपको
शिव :- लिमिट क्रॉस मत कर तू
नव्या :- लिमिट क्रॉस नहीं कि है तभी आपको आप कहकर बुला रही हूँ। वैसे आज भी मम्मी ने आपकी पसंद की ही सब्ज़ी बनाई है और बनानी भी चाहिए ना आप उनके लाड़ले जो हो आपसे ज़्यादा प्यार करती हैं ना वो
ये सुनकर मम्मी की आँखों में आँसू आने लगते हैं और वो उठकर कमरे में चली जाती हैं और क्यों ना आएं एक माँ पर ये इल्ज़ाम लगा देना की वो एक बच्चे को कम एक को ज़्यादा प्यार करती है ये ग़लत है
फ़िर पापा भी कमरे में चले जाते हैं और उसके बाद नव्या भी वो भी अपना खाना ख़त्म किये बिना
शिव :- तुम सुबह मेरे पास आई थी ना कि मुझे नव्या को मारना नहीं चाहिए था अब उसके पास भी जाओ और बोलो की उसको मम्मी से ऐसा नहीं बोलना चाहिए था
मैं भी अपने कमरे में जाने लगता हूँ
लावण्या :- खाना तो खालो
शिव :- मेरे माँ बाप बिना खाए चले गए तो मैं कैसे खा लूँ
लावण्या :- ठीक है फ़िर मैं भी नहीं खाती
शिव :- अरे नहीं नहीं तुम क्यों भूखी रहोगी हमारी वजह से तुम खाओ आराम से
लावण्या :- पर अकेले कैसे अच्छा नहीं लगेगा ना
शिव :- अच्छा ठीक है तुम खा लो मैं बैठा हूँ यहीं तुम्हारे साथ
लावण्या :- वैसे एक बात बताओ तुम दोनों के बीच पहले भी ऐसी लड़ाई हुई है क्या
शिव :- अरे बिल्कुल नहीं मैं मेरी नव्या से लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता
लावण्या :- तो मारा क्यों उसे
शिव :- देखो वो मेरी बहन है मुझे चिंता है वो अकेली गई और कोई प्रॉब्लम हो गई तो वो तो परेशान हो जाएगी ना और मम्मी की चिंता भी यही है
लावण्या :- पर शिव तुम सब को समझना पड़ेगा एक टाइम के बाद बच्चों को अकेला छोड़ना पड़ता है
शिव :- सिर्फ़ 20 साल की है वो समझ नहीं है उसे की कैसे कैसे लोग मिलते हैं आज कल और पापा तो ये बात हमसे भी बेहतर जानते हैं पर पता नहीं वो मान कैसे गए
लावण्या :- अच्छा एक बात बताओ तुम काम क्या करते हो
शिव :- पता तो है तुम्हें एथिकल हैकर और वेबसाइट और ऐप डेवलपर हूँ
लावण्या :- तो तुम्हें अपने हैकिंग के काम से कई बार मुंबई के बाहर जाना पड़ता होगा और जब तुम पहली बार गए होगे तब तुम्हे भी लोगों की समझ नहीं होगी
शिव :- मेरी बात अलग है लावण्या आजकल टीवी और न्यूज़ पेपर में कितनी न्यूज़ आती है कि लड़कियों के साथ कितना ग़लत हो रहा है
लावण्या :- मैं समझ सकती हूँ लेकिन वो अपने दोस्तों के साथ जा रही है और उसके दोस्त उसका ध्यान रखेंगे ना इसलिए टेंशन मत लो
शिव :- तुम्हारी बात तो ठीक है लेकिन जब तक वो जाकर सही सलामत घर वापस ना आ जाए तब तक मैं टेंशन में ही रहूंगा और हाँ एक बात मैं फिरसे कह देता हूँ अगर उसे कोई परेशानी हुई तो मैं उसकी कोई मदद नहीं करूंगा
अगले दिन नव्या ट्रिप पर जाने के लिए निकलने वाली होती है
पापा :- सारा सामान ध्यान से रख लिया है ना
नव्या :- हाँ सब रख लिया है
मम्मी :- ये ले तेरा खाना टाइम से खा लेना
नव्या :- पापा आप मुझे खाने के लिए कुछ पैसे देदो मैं रास्ते में कुछ खरीद कर खा लूँगी
मम्मी :- अरे बाहर का क्यों खाना है मैं दे तो रही हूँ ना
नव्या :- मुझे आपका खाना नहीं खाना आप खिलाओ अपने बेटे को
मम्मी :- ऐसा क्यों बोल रही है अब तक नाराज़ है
नव्या :- प्लीज़ मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी और ना ही आपका खाना चाहिए
पापा :- बेटा अब गुस्सा छोड़ो मम्मी मान तो गई है ना तुझे जाने देने के लिए
नव्या :- आपने कहा इसलिए ये कुछ नहीं बोल रहीं वरना अभी तक ये अंदर से तैयार नहीं हैं
तभी मैं नीचे आता हूँ
शिव :- हम्म हो गई तैयार चल मैं तुझे तेरी फ़्रेंड के घर छोड़ देता हूँ
नव्या :- नहीं पापा छोड़ देंगे मुझे आप रहो घर में मम्मी के साथ
शिव :- तेरी बत्तमीज़ी बढ़ती जा रही है कल देखा नहीं मम्मी को कितना दुख हुआ था तेरी बात का
नव्या :- मुझे कोई मतलब नहीं है जब वो मुझसे प्यार ही नहीं करतीं तो मैं उनकी परवाह क्यों करूँ
शिव :- ठीक है तू जा घूम जो करना है कर मुझे कोई लेना देना ही नहीं है तुझसे
तभी लावण्या भी आ जाती है
लावण्या :- मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि आप लोगों को इतनी चिंता क्यों हो रही है
शिव :- कल तुमसे इतनी बात की मैंने समझ नहीं आया
नव्या :- दीदी रहने दो ना क्यों इनसे बात कर रही हो
नव्या चली जाती है उसके साथ उसके 3 दोस्त भी होते हैं उनमें 1 लड़की और 2 लड़के होते हैं लेकिन उनमें से एक लड़के की नव्या पर ग़लत नज़र रहती है
यहाँ घर पर लावण्या देखती है कि मम्मी किचन में काम कर रही होती हैं लेकिन बहुत उदास रहती हैं उनकी आँखों से आँसू भी आ रहे होते हैं
लावण्या :- आँटी आप रो क्यों रही हैं
मम्मी :- लावण्या नव्या को ऐसा क्यों लगता है कि मैं उससे प्यार नहीं करती
लावण्या :- आँटी अभी वो गुस्से में थी इसलिए वो सब बोल दिया ट्रिप से वापस आएगी तो मूड फ्रेश हो जाएगा उसका और गुस्सा भी शाँत हो जाएगा आप चिंता मत करो
ट्रिप पर
अंजली ( नव्या की दोस्त ) :- हम जहाँ जा रहे हैं वो हमारा फार्महाउस है 3 दिन हम वहीं रहेंगे और मज़े करेंगे
तभी उनमें से एक लड़का कुणाल अपने दोस्त साहिल के करीब आकर उसके कान में बोलता है
कुणाल :- मैं शर्त जीतकर रहूँगा समझा
साहिल :- सोच ले नव्या का बड़ा भाई बहुत गुस्से वाला है
कुणाल :- वो उसे कुछ नहीं बता पाएगी मैं इन 3 दिन में किसी ना किसी तरह उसका वीडियो बना लूँगा और फ़िर उसे ब्लैकमेल करके कहूँगा की वो अपने अमीर भाई से हमारे कहने पर पैसे लाती रहे वरना वीडियो वायरल कर दूंगा
साहिल :- पर तू करेगा क्या
कुणाल :- देखता जा बस
सब लोग फार्महाउस पहुँच जाते हैं और अपने अपने रूम में चले जाते हैं कुणाल को पता होता है कि नव्या कौनसे रूम में जाने वाली है इसलिए वो पहले ही उस रूम में जाकर उस रूम के बाथरूम में एक छोटा सा कैमरा छुपा देता है और जब नव्या नहाने के लिए बाथरूम में जाती है तो उस कैमरे में उसका वीडियो रिकॉर्ड हो जाता है
घर पर अचानक मेरा सर दर्द करने लगता है मुझे आभास होता है कि शायद कुछ बहुत बुरा होने वाला है पर मैं उसपर ध्यान नहीं देता
फार्महाउस पर
साहिल :- क्या बात है अंजली ये फार्महाउस का गार्डन तो बहुत बड़ा है
अंजली ( मज़ाक में ) :- थैंक्स असल में हमारे पास तो जो कुछ है यही है अब सबकी क़िस्मत नव्या जैसी थोड़ी होती है
नव्या :- मतलब
अंजली :- भोली मत बन तेरे भैया को अच्छे से जानती हूँ मैं
नव्या :- यार यहाँ भैया का नाम लेकर दिमाग मत ख़राब कर
अंजली :- क्यों ऐसा क्या हुआ
नव्या :- मैंने तो भैया से बात करना ही बंद कर दिया है कल ट्रिप पर अकेले जाने की बात क्या की उन्होंने थप्पड़ मार दिया मुझे
ये सुनकर कुणाल खुश हो जाता है कि अब नव्या चाहकर भी अपने भाई को कुछ नहीं बता पाएगी
थोड़ी देर बाद कुणाल नव्या के फ़ोन पर वो वीडियो सेंड कर देता है और नव्या उस वीडियो को देखकर घबरा जाती है और कुणाल के पास जाकर उससे पूछती है
नव्या :- कुणाल ये सब क्या है
कुणाल :- अरे तुम्हें नहीं पता ये तुम्हारा ही वीडियो है बिना कपड़ों के
नव्या :- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अभी उस वीडियो को डिलीट करो
कुणाल :- सॉरी अब ये वीडियो कभी डिलीट नहीं होगा
नव्या :- मैं अभी सबको जाकर बता देती हूँ
कुणाल :- किसे बताओगी अंजली को उसे तुमपर विश्वास नहीं होगा क्योंकि वो मुझे अपना भाई मानती है और साहिल तो ये वीडियो देख भी चुका है वो तो मेरे साथ ही है इस काम में
नव्या :- मैं अभी अपने घर पर फोन करती हूँ
कुणाल ( फ़ोन छीनते हुए ) :- तेरा ये फ़ोन 3 दिन तक मेरे पास रहेगा और अंजली से फ़ोन लेने की कोशिश भी मत करना नहीं तो ये वीडियो वायरल हो जाएगा
अब तू वही करेगी जो मैं और साहिल तुझे करने के लिए बोलेंगे समझी
जब तक तू हमारी बात मानेगी तेरा ये वीडियो कहीं नहीं जाएगा इसलिए तेरी भलाई इसी में है कि हमारी हर बात मान
नव्या :- तुम लोग अच्छा नहीं कर रहे हो मेरे भैया को पता चल गया ना तो अच्छा नहीं होगा
कुणाल :- हाँ तेरे भैया ने तो तुझे मना किया था ना यहाँ आने से अब उन्हें तू ये सब बताएगी तो तुझपर कितना गुस्सा होंगे वो
नव्या :- प्लीज़ वो वीडियो डिलीट करदो ना
कुणाल ( नव्या का हाथ पकड़कर ) :- थोड़ी देर में लंच टाइम हो जाएगा और हम दोनों को लंच तू सर्व करेगी समझी
नव्या :- तुम लोग चाहते क्या हो
कुणाल :- पैसा जो तू लाकर देगी हमें अपने भैया से पर अभी हमारे काम करती जा बस
घर पर
मम्मी :- मैं नव्या को कबसे फ़ोन कर रही हूँ लेकिन उसका फ़ोन बंद आ रहा है
पापा :- बैटरी ख़त्म हो गई होगी उसके फ़ोन की चार्ज करेगी तो फ़ोन कर लेगी तुम्हें
मम्मी :- मुझे बहुत चिंता हो रही है
पापा :- तुम भी फालतू में चिंता कर रही हो वो कर लेगी ना फ़ोन
मम्मी :- जब तक उससे बात ना हो जाए तब तक मुझे चैन नहीं मिलेगा
शिव :- मम्मी ज़रा एक सर दर्द की गोली दो ना सुबह से बहुत तेज़ दर्द हो रहा है
मम्मी :- तेरा तो चेहरा ही उतर गया है इतना तेज़ दर्द हो रहा है क्या
शिव :- हाँ बहुत ज़ोर का दर्द हो रहा है
मम्मी :- शिव कहीं कुछ बुरा तो नहीं होने वाला ना
शिव :- मतलब
मम्मी :- तेरा इतना तेज़ सर दर्द हो रहा है इसका मतलब तुझे फिर से पूर्वाभास हो रहा है मतलब कुछ बुरा होने वाला है
पापा :- यार हर बार एक ही मतलब थोड़ी ना होता है हो सकता है कि काम की वजह से उसका सर दर्द हो रहा हो
शिव :- पापा मुझे लग तो रहा है कि ये पूर्वाभास ही है लेकिन पता नहीं चल पा रहा किस चीज़ का है खैर छोड़ो आप गोली दे दो
शाम को राठौड़ हमारे घर खाने पर आता है
राठौड़ :- नव्या कहाँ गई है
पापा :- वो शहर के दूसरे एन्ड पर एक सुनसान इलाका है ना जहाँ एक फार्महाउस के अलावा कुछ नहीं है बस उसी फार्महाउस पर गई है अपने फ़्रेंड्स के साथ
राठौड़ :- अरे वाह कल तो मैं भी वहीं जाने वाला हूँ मेरी ड्यूटी है वहाँ
शिव :- तेरी ड्यूटी क्यों है
राठौड़ :- वहाँ 1 हफ़्ते बाद मंत्री जी आ रहे हैं तो सुरक्षा व्यवस्था देखनी है
मम्मी :- बेटा तुम वहाँ जा ही रहे हो तो हमारी बात नव्या से करवा दोगे क्या उसका फ़ोन नहीं लग रहा है सुबह से
राठौड़ :- उसके किसी फ़्रेंड का नंबर नहीं है आपके पास
मम्मी :- वो अपने किसी फ्रेंड का नंबर हमें देती ही नहीं है
राठौड़ :- ठीक है मैं बात करवा दूँगा
अगले दिन राठौड़ भी उस फार्महाउस पर पहुँच जाता है और नव्या उसे देखकर बहुत खुश हो जाती है और दौड़कर उसे ज़ोर से पकड़ लेती है
राठौड़ :- और नव्या कैसी है तुम लोग तो बड़े मज़े कर रहे हो यहाँ
कुणाल ( दबी आवाज़ में ) :- अरे यार ये कहाँ से आ गया और लगता है नव्या जानती है इसे
साहिल :- तू भी जानता है क्या
कुणाल :- हाँ ये सीनियर इंस्पेक्टर सहदेव सिंह राठौड़ है इसके एरिया के गुंडे बदमाश इसके नाम से थर थर काँपते हैं और बहुत ईमानदार भी है ये
नव्या :- भैया आप यहाँ कैसे
राठौड़ :- मेरी इसी फार्महाउस पर ड्यूटी है पर तुम लोग चिंता मत करो तुम सबको कोई परेशानी नहीं होगी वैसे तेरा फ़ोन क्यों नहीं लग रहा वहाँ मोहिनी आँटी परेशान हो रही हैं
नव्या :- भैया ज़रा अकेले में चलो ना कुछ बताना है
राठौड़ :- अकेले में क्या बात करनी है अच्छा चल
उसके बाद नव्या राठौड़ को सारी बात बता देती है
राठौड़ :- मैं उन दोनों लड़कों को छोड़ूंगा नहीं पर पहले घर पर फ़ोन कर रहा हूँ आँटी को सब बता
मम्मी :- हेलो नव्या तेरा फ़ोन कल से बंद क्यों आ रहा है
नव्या ( रोते हुए ) :- मम्मी बहुत बुरा हो गया मेरे साथ
मम्मी :- तू रो क्यों रही है और क्या बुरा हुआ है
नव्या :- उस कुणाल ने मेरा नहाते हुए वीडियो बना लिया अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रहा है
मम्मी :- उस लड़के की इतनी हिम्मत तू बिल्कुल चिंता मत कर हम सब अभी आते हैं वहाँ
नव्या :- मम्मी आप उस कुणाल को जानती नहीं हो वो बहुत बड़े नेता का बेटा है
मम्मी :- और वो कुणाल तेरे भाई को नहीं जानता तेरा भाई तेरे लिए महारुद्र भगवान शंकर से भी लड़ सकता है तो वो लड़का क्या चीज़ है
कुछ घण्टो बाद मैं मम्मी और पापा वहाँ पहुँच जाते हैं
राठौड़ :- शिव वैसे ही बेचारी डरी हुई है तो आराम से बात करना प्लीज़
शिव :- क्या आराम से बात करूँ इतनी बड़ी बात हो गई और इसने हमें बताया भी नहीं
नव्या :- कुणाल ने मेरा फ़ोन छीन लिया था और बोला कि अगर किसी को भी बताने की कोशिश की तो वीडियो वाइरल कर देगा
शिव :- कुणाल का नंबर याद है
नव्या :- हाँ
शिव :- राठौड़ मुझे तेरी हेल्प भी चाहिए
कुछ देर बाद हम सब राठौड़ और उसके 2 हवलदारों के साथ फार्महाउस पर वापस पहुँचे
राठौड़ :- कुणाल और साहिल तुम दोनों ने जो नव्या का वीडियो बनाया है उसे डिलीट करदो यही तुम्हारे लिए अच्छा होगा
कुणाल :- अरे इंस्पेक्टर साहब गुस्सा छोड़ो गुस्सा बहुत हानिकारक होता है सेहत के लिए भी और वर्दी के लिए भी वैसे आपको पता है मेरे पापा कौन हैं
राठौड़ :- पापा क्या बेटा अभी चाचा मामा ताऊ फूफ़ा सब याद आने वाला है तुम्हें
कुणाल को देखकर मुझसे रहा नहीं गया और मैंने उसे मारना शुरू कर दिया
शिव :- मेरी बहन का वीडियो बनाएगा तू मेरी बहन का तेरी इतनी हिम्मत
कुणाल :- ऐ छोड़ मुझे वरना तेरी बहन का वीडियो वाइरल कर दूंगा
शिव :- हाहाहा.... वीडियो ! पर तुम्हारे फ़ोन में तो कोई वीडियो नहीं है
कुणाल :- अरे ऐसे कैसे नहीं है मैं अभी दिखाता हूँ । अरे वीडियो कहाँ गया अभी तो था डिलीट कैसे हो गया
शिव :- अबे एथिकल हैकर की डिग्री दीवार पर सजाने के लिए नहीं ली है मैंने
कुणाल :- तुमने मेरा फ़ोन हैक किया मैं केस कर दूँगा तुम्हारे ऊपर
राठौड़ :- हाँ जा कर केस वैसे कोर्ट में क्या बोलेगा की मैंने एक लड़की का चुपके से वीडियो बनाया और फ़िर उसे ब्लैकमेल किया
कुणाल :- पर किसी का फ़ोन उसकी परमिशन के बिना हैक करना ग़लत है
राठौड़ :- सही ग़लत की बात तू कर ही मत तो अच्छा है और रही बात परमिशन की तो शिव ने मुझसे परमिशन ली थी और अब तुम दोनों लंबे अंदर जाओगे
गिरफ्तार कर लो दोनों को
उन दोनों को गिरफ़्तार करके ले जाते हैं और नव्या का फ़ोन भी उसे वापस मिल जाता है और सब ठीक हो जाता है पर तभी मम्मी चक्कर खाकर गिर जाती हैं
पापा :- मोहिनी क्या हुआ जल्दी एम्बुलेंस को बिलाओ
शिव :- उसकी ज़रूरत नहीं है पापा क्योंकि मम्मी भूख के कारण बेहोश हुई है
नव्या :- भूख के कारण कैसे
शिव :- कल तू मम्मी से नाराज़ होकर चली गई उनपर इतना बुरा इल्ज़ाम लगाया कि वो तुझे प्यार नहीं करतीं फ़िर कल से तेरा फ़ोन भी नहीं लग रहा था इसलिए तेरी चिंता में मम्मी ने कल से एक बूँद पानी भी नहीं पिया है
मम्मी :- नहीं मैं मम्मी को सॉरी बोल दूंगी और आगे से कभी उनसे ऐसी बात नहीं करूंगी मैं समझ गई की मम्मी और आप दोनों ही मुझसे बहुत प्यार करते हो और आपने जो बोला मेरे भले के लिए बोला
पापा :- अंजली बेटा कुछ खाने के लिए रखा हो तो लेकर आओ
फ़िर मम्मी को होश में लाया जाता है और खाना खिलाया जाता है और नव्या मम्मी से माफ़ी मांग लेती है
नव्या :- भैया आपको भी मुझे एक नहीं जितने थप्पड़ मारने हों मारलो मैं बुरा नहीं मानूँगी
शिव :- चल चल परसों तो पूरा दिन गुस्सा थी मुझसे और वैसे भी मैंने गुस्से में मारा था वरना मैं तुझपर बिना मतलब कैसे हाथ उठा सकता हूँ
राठौड़ :- चलिए अब आप लोग तो जाइए मुझे तो यहाँ ड्यूटी करना है
पापा :- हाँ चलो अब सब घर चलते हैं
अंत :- देखा आपने किस तरह नव्या के मन में ये बात आई कि उसकी माँ उससे ज़्यादा उसके बड़े भाई यानी मुझे प्यार करती है वैसे ये तो सभी का स्वभाव रहता है लेकिन ये बात हम माँ बाप के सामने ना बोलें तो अच्छा है क्योंकि ये सबसे बड़ा झूठ है और भले ही मैंने गुस्से में नव्या को मारा और ये कह दिया कि मैं उसकी मदद नहीं करूँगा लेकिन क्या एक भाई अपनी बहन को तकलीफ़ में देख सकता है
हम महाभारत का उदाहरण लेते हैं माता कुंती नकुल और सहदेव की सगी माँ नहीं थी लेकिन फ़िर भी वो उन दोनों को अपने बाकी तीन बेटों जितना ही प्यार करती थी क्योंकि माँ कभी बच्चों में भेदभाव नहीं कर सकती।
तो चलिए अब मैं मिलता हूँ आपसे अगले एपिसोड में तब तक के लिए जय श्री कृष्ण।