ऑनलाइन गेम ( KKH 8 )
ऑनलाइन गेम ( KKH 8 )


शुरुआत :- आज के समय में जहाँ एक मोबाइल फ़ोन के कई फ़ायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं जैसे कि ऑनलाइन गेम और मेरी बहन नव्या तो ऑनलाइन गेम्स की दीवानी है अब ये सब उसकी ज़िंदगी पर कैसे असर करता है आइए देखते हैं
मम्मी सुबह सुबह नव्या के कमरे में जाती हैं
मम्मी :- नव्या उठजा बहुत देर हो गई है
नव्या :- अरे यार नींद आ रही है मुझे
मम्मी :- नहीं अब जल्दी उठ 10 बजने वालें हैं इतनी देर तक कौन सोता है
नव्या :- अरे यार मम्मी रात को बहुत देर से नींद लगी थी और आपने उठा दिया
मम्मी :- हाँ तो जल्दी सोया कर ना क्यों जागती है इतनी रात तक
थोड़ी देर बाद नव्या को उसकी दोस्त का फ़ोन आता है
अंजली :- नव्या ऑनलाइन आ रही है ना खेलने
नव्या :- हाँ हाँ आ रही हूँ तू बाकी सबको भी ऑनलाइन बुला ले
शिव :- क्या बात है ऑनलाइन क्लास है क्या आज
नव्या :- हाँ भाई और प्लीज़ कोई मुझे डिस्टर्ब मत करना
शिव :- ठीक है लेकिन सिर्फ़ पढ़ाई करना टाइम पास मत करना
पापा :- अरे वो टाइम पास क्यों करेगी
शिव :- क्योंकि आधे से ज़्यादा बच्चे ऑनलाइन क्लास में टाइम पास ही करते हैं
लावण्या :- अगर तुम्हें कोई हेल्प चाहिए हो पढ़ाई में तो मुझे बताना
नव्या :- ओके दीदी
थोड़ी देर बाद नव्या अपने कमरे से बाहर आती है
नव्या :- मम्मी आप मेरी थाली लगाकर देदो मैं अपने कमरे में ही खा लूँगी
लावण्या :- कम से कम खाना तो हमारे साथ बैठकर खालो
नव्या :- नहीं दीदी क्या है कि अभी क्लासेस में ब्रेक है वो जल्दी ख़त्म हो जाएगा सो मैं वहीं खा लूँगी
शिव :- ये पक्का क्लासेस ही अटेंड कर रही है ना
मम्मी :- तू ना अपनी ये आदत बदल हर चीज़ में शक करने की
लावण्या :- तुम कैसे भाई हो यार जिसे अपनी बहन पर ही शक होता है
शिव :- हम्म क्योंकि तुम अभी उसे ठीक से जानती नहीं हो ना इसलिए
रात हो जाती है लेकिन नव्या कमरे से बाहर नहीं आती
पापा :- क्या बात है आज नव्या दिन भर से अपने कमरे में ही है
मम्मी :- आज उसकी ऑनलाइन क्लास थी ना इसलिए
पापा :- अच्छा पर मैं जाकर उसे बोलता हूँ कि बाहर आकर हमारे साथ थोड़ी देर बैठे बात करे और अभी रात में तो क्लास वैसे भी नहीं होगी
पापा नव्या के कमरे में जाते हैं तो देखते हैं कि नव्या सो चुकी है इसलिए पापा उसे नहीं जगाते
अगले दिन नव्या कॉलेज जाती है और अपने दोस्तों से मिलती है
अंजली :- कल कितना मज़ा आया ना खेलने में
सुरभी :- हाँ मज़ा तो बहुत आया पर नव्या तू कल इतनी जल्दी ऑफलाइन क्यों हो गई थी
नव्या :- यार मेरा सर दर्द करने लगा था इसलिए पर आज पक्का देर तक खेलेंगे
अंजली :- और सब ऑनलाइन क्लासेस का ही बहाना बनाना ताकी कोई हमें डिस्टर्ब ना करे
पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर राठौड़ अपने सहकर्मियों को कुछ समझा रहे होते हैं
राठौड़ :- आज कल ऑनलाइन फ़्रॉड बहुत बढ़ गए हैं और ये लोग ज़्यादातर ऑनलाइन गेम्स खेलने वाले बच्चों को ही टारगेट करते हैं उन्हें गेम के अंदर जो आइटम्स होते हैं वो सस्ते में दिलवाने के बहाने उनका ईमेल आईडी पासवर्ड ले लेते हैं और फिर उनके फोन को हैक करके पर्सनल इनफार्मेशन चुरा लेते हैं या कभी कभी बैंक एकाउंट से पैसे भी निकाल लेते हैं इसलिए हमें इन लोगों को जल्द से जल्द पकड़ना होगा
नव्या कॉलेज से घर आती है
नव्या :- मम्मी मैं रूम में जा रही हूँ थोड़ी देर में ऑनलाइन क्लास स्टार्ट होने वाली है
मम्मी :- आज तो कॉलेज लगा था ना फिर ऑनलाइन क्लास क्यों
नव्या :- स्लैब्स बचा हुआ है ना तो उसे कवर करने के लिए
मम्मी :- पर आज तो वाईफ़ाई खराब है
नव्या :- कैसे ?
मम्मी :- सुबह से ही नहीं चल रहा अब शाम को वो रिपेयर करने वाले भैया आएंगे तब ठीक होगा
नव्या :- ठीक है एक काम करो आप अपना फ़ोन भी दे दो तो डेटा ज़्यादा हो जाएगा आज डेटा से ही काम चला लूँगी
बाद में नव्या अपने कमरे में चली जाती है और गेम खेलने लगती है तभी उनसे गेम में एक अनजान शक़्स जुड़ जाता है
अनजान शक़्स :- हेलो कैसे हो सब लोग
अंजली :- तुम कौन हो और हमारे ग्रुप में कैसे जुड़ गए
अनजान शक़्स :- तुम लोग चाहो तो मैं तुम लोगों को गेम में मिलने वाले सारे आइटम सस्ते में दिलवा सकता हूँ
नव्या :- सस्ते में मतलब कितने सस्ते में
अनजान शक़्स :- 50% सस्ते में यानी आधी कीमत में
अंजली :- अच्छा कैसे ?
अनजान शक़्स :- वो सब तुम मुझपर छोड़ दो तुम लोग अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड देदो
अंजली :- पक्का दिलवा दोगे ना
अनजान शक़्स :- हाँ पक्का बस तुम जल्दी से सब देदो
नव्या और अंजली उस इंसान की बातों में आकर उसे अपनी जानकारी दे देती हैं
अगले दिन वो दोनों जब उस इंसान से बात करते हैं
अंजली :- कल तुमने कहा था कि तुम आइटम्स सस्ते में दिलाओगे उसका क्या हुआ
अनजान शक़्स :- हाँ पर पमेंट करने के लिए तुम लोगों को एक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और वहाँ पर अपने कार्ड से पेमेंट करना पड़ेगा उसके बाद तुम्हारे गेम के एकाउंट में सब आइटम्स आ जाएँगे वो भी आधी कीमत में
नव्या :- ठीक है पर कितना पेमेंट करना है
अनजान शक़्स :- देखो मैं तुम लोगों को एक साल में जितने आइटम्स यूज़ हो सकते हैं उतने दिलवा रहा हूँ तो रक़म थोड़ी ज़्यादा है 4000 रुपय वैसे ये सब 8000 का है लेकिन तुम्हें बस 4000 देने होंगें
अब नव्या के मन में ये सवाल आता है कि अगर वो मुझसे मेरा कार्ड माँगेगी तो मैं उससे 50 सवाल पूछूँगा इसलिए वो सोचती है कि मम्मी से उनका कार्ड ले लेगी
नव्या मम्मी के पास कार्ड माँगने जाती है
नव्या :- मम्मी आपका कार्ड दो ना दो मिनिट के लिए
मम्मी :- क्यों कार्ड की क्या ज़रूरत पड़ गई ?
नव्या :- वो ना मुझे एक ईबुक खरीदनी है तो बस उसी का पेमेंट करना है
मम्मी :- अच्छा किस सब्जेक्ट की है और कितने की है
नव्या :- उसमें सभी सब्जेक्ट्स के मॉडल टेस्ट पेपर्स हैं एग्ज़ाम आ रहे हैं ना तो मैंने सोचा कि वो ईबुक ले लेती हूँ और पेपर्स सॉल्व करती रहूँगी
ये सुनकर मम्मी उसे अपना कार्ड दे देती हैं
जब नव्या पेमेंट कर देती है उसके बाद मम्मी उससे पूछती हैं
मम्मी :- नव्या वो ईबुक कितने की थी
नव्या :- ज़्यादा की नहीं थी
मम्मी :- नहीं वो मेरे मोबाईल पर मैसेज आया है कि एकाउंट से 4000 रुपय कटे हैं
नव्या ( घबराते हुए ) :- पता नहीं मम्मी मैंने तो बस 300 रुपय ही पे किये हैं हाँ वो पापा को तो आपके कार्ड का नंबर पता है ना तो हो सकता है कि उन्होंने कुछ खरीदा हो जिसका पेमेंट आपके कार्ड से कर दिया हो
मम्मी :- पर तूने जो 300 रुपय पे किए हैं उसका मैसेज तो नहीं आया
नव्या :- अब पता नहीं क्यों नहीं आया
मम्मी :- चल वो सब छोड़ जल्दी बाहर आ जा खाने का टाइम हो रहा है
नव्या :- मम्मी आज भी यहीं देदो ना थाली यहीं खा लूँगी
मम्मी :- बिल्कुल नहीं कल भी पापा बोल रहे थे कि पूरे दिन से कमरे में है मुझसे बात तक नहीं की उसने इसलिए आज तो बाहर आ ही जाना
खाने के समय नव्या जल्दी जल्दी खाना खा रही होती है
शिव :- अरे आराम से खा गले में अटक सकता है नहीं तो हर एक कौर स्वाद लेकर खा वैसे भी आज खाने में नमक बिल्कुल सही है
लावण्या :- आँटी आप इसे समझा लीजिए प्लीज़ मुझसे एक बार गलती क्या हो गई ये तो ये अब तक मज़ाक उड़ा रहा है
शिव :- मैंने तुम्हारा नाम लिया क्या फिर तुम अपने ऊपर क्यों ले रही हो बात
नव्या :- मेरा खाना हो गया अब मैं कमरे में जा रही हूँ
पापा :- ऐसे कैसे कमरे में जा रही हो थोड़ी देर रुको खाने के बाद सब लोग छत पर चलेंगे और आज कल तुम बड़ी जल्दी में रहती हो
नव्या :- वो पापा पेपर आ रहे हैं ना तो पढ़ाई का प्रेशर है
लावण्या :- देख नव्या इतना प्रेशर भी नहीं लेना चाहिए कि फ़ैमिली के साथ टाइम बिताने का मौका ना मिले वैसे भी फ़ैमिली सबको नहीं मिलती
पापा ( नाराज़ होकर ) :- तुमसे कितनी बार कहा है ये सब बातें मत बोला करो क्या तुम हमें अपनी फैमिली नहीं मानती अगर मानती हो यो अब से ऐसी बात मत करना
लावण्या :- सॉरी अंकल
कुछ दिन बाद घर पर मम्मी के नाम कोर्ट से एक नोटिस आता है जब मम्मी दरवाज़ा खोलती हैं
पोस्टमैन :- मोहिनी श्रीवास्तव
मम्मी :- जी मैं ही हूँ मोहिनी श्रीवास्तव
पोस्टमैन :- आपका लैटर
मम्मी वो लैटर ले लेती हैं और जब वो उसे पढ़ती हैं तो घबरा जाती हैं और हम सब को बुलाती हैं
शिव :- क्या हुआ मम्मी इतनी ज़ोर से आवाज़ लगाई
मम्मी :- ये नोटिस आया है कोर्ट से कि मेरा कार्ड किसी ग़ैरकानूनी काम में यूज़ हुआ है इसलिए मुझे दो दिन बाद कोर्ट में हाज़िर होना है
ये सुनकर नव्या बहुत घबरा जाती है और अपने कमरे में जाकर अंजली को फ़ोन करती है
नव्या :- अंजली एक बहुत बड़ी गड़बड़ हो गई है
अंजली :- यार गड़बड़ तो यहाँ हुई है तुझे पता है किसी से पापा के एकाउंट से बहुत सारे पैसे निकाल लिए हैं और पापा अब पुलिस के पास जा रहे हैं शिकायत करने अब अगर उन्हें पता चला कि कार्ड मैंने यूज़ किया था उस वेबसाइट पर तो बहुत डाँट पड़ेगी यार
ये सुनकर नव्या अंजली को कुछ नहीं बता पाती
पापा :- पता नहीं किसने तुम्हारे कार्ड का ग़लत इस्तेमाल किया है
शिव :- मम्मी आपने पिछले दिनों इस कार्ड से कुछ खरीदा था क्या
मम्मी :- हाँ थोड़े दिन पहले नव्या ने एक ईबुक खरीदी थी और इन्होंने भी कुछ खरीदा था
पापा :- मैंने क्या खरीदा ?
मम्मी :- अरे आप भूल कैसे गए आपने ही तो 4000 रुपय का कुछ सामान खरीदा था ना वो तो मैं आपसे उस वक़्त पूछना भूल गई
पापा :- यार मैं तुम्हारे कार्ड से क्यों शॉपिंग करूँगा मेरे पास मेरा कार्ड है और अगर वो चीज़ 4000 की है तो कोई ज़रूरी चीज़ ही होगी तो मैं बताता ना तुम लोगों को
मम्मी :- अरे पर मैसेज है उसका मेरे पास
शिव :- ज़रा दिखाना मैसेज
मम्मी :- ये देख
शिव :- और वो नव्या वाला मैसेज
मम्मी :- वो तो नहीं आया
शिव :- ऐसे कैसे नहीं आया कार्ड से पेमेंट हुई है ऑनलाइन तो मैसेज तो आना चाहिए ना नंबर तो लिंक है
लावण्या :- कहीं ऐसा तो नहीं कि नव्या ने ही 4000 रुपय का सामान मंगवाया हो
शिव :- हाँ लेकिन कुछ आया तो नहीं ना घर पर और अगर वो ऐसा करती तो हम में से किसी को बताती तो
मम्मी :- लेकिन अगर तेरे पापा ने मेरा कार्ड यूज़ नहीं किया तो बची नव्या ही जिसने मुझसे मेरा कार्ड मांगा था लेकिन उसने कहा था कि उसकी ईबुक 300 रुपय की ही है
शिव ( आवाज़ देते हुए ) :- नव्या...नव्या ज़रा बाहर आ हॉल में
नव्या ( घबराते हुए ) :- क्या हुआ भैया और वो नोटिस क्यों आया है
शिव :- तू ये बता की तूने मम्मी के कार्ड से कितने पैसे ख़र्च किए थे
नव्या :- 300 रुपय
शिव :- एक ज़ोर का थप्पड़ लगाऊँगा अभी सच सच बोल
पापा :- शिव आराम से बात करो ना
नव्या ( डरते हुए ) :- 4...4000 रुपये
शिव :- बुक खरीदने के लिए ?
नव्या :- हाँ
शिव :- कौन सी बुक 4000 की आती है
लावण्या :- देखो नव्या अगर तुम कुछ छुपा रही हो तो प्लीज़ सच सच बता दो यहाँ सब टेंशन में हैं आई प्रॉमिस कोई गुस्सा नहीं करेगा तुम पर
नव्या ( रोते हुए ) :- मैंने वो पैसे एक वेबसाइट पर खर्च किए हैं
पापा :- कौनसी वेबसाइट बेटा
नव्या :- ऑनलाइन गेम के समय मुझे एक शक़्स मिला जिसने कहा कि वो मुझे और अंजली को गेम के आइटम्स सस्ते में दिलवा देगा और उस ही ने हमसे उस वेबसाइट पर 4000 रुपय भरने को कहा था
ये सुनकर मैं गुस्से में डाइनिंग टेबल पर रखा एक काँच का ग्लास उठा कर फ़ेंक देता हूँ
शिव ( गुस्से में ) :- तू कितने साल की है हम्म कितने साल की है तू
नव्या :- 20 साल
शिव :- तो ये बच्चों वाली हरक़त कैसे कर सकती है तू
पापा :- शिव चिल्लाने की ज़रूरत नहीं है
शिव :- अरे पापा इसने ग़लती की है इसकी वजह से मम्मी के कार्ड की डिटेल्स उन फ्रॉड लोगों के हाथ में लग गई है और आप फिर भी इसकी तरफ़दारी कर रहे हो
पापा :- मैं तरफ़दारी नहीं कर रहा हूँ बेटा लेकिन तुम प्यार से भी तो समझा सकते हो ना
लावण्या :- मेरे हिसाब से आपको सबसे पहले कार्ड लॉक करवा देना चाहिए
पापा :- पर मेरे समझ में एक बात नहीं आ रही कि कोई मैसेज क्यों नहीं आया
शिव :- नहीं एक सेकेंड शायद हमने मैसेज अच्छे से चेक नहीं किए म
मैसेज तो आया होगा
देखने पर पता चलता है कि मैसेज तो आए थे लेकिन मम्मी ने उन्हें बिना देखे ही छोड़ दिया
शिव :- मैं बैंक से कॉन्टैक्ट करके कार्ड ब्लॉक करवाता हूँ फिर पुलिस स्टेशन चलते हैं और लावण्या तुम प्लीज़ घर पर ही रहना
लावण्या :- हाँ हाँ चिंता मत करो
पुलिस स्टेशन जाकर पता चलता है कि अंजली भी अपने पापा के साथ वहाँ आई हुई है क्योंकि उसके पापा के साथ भी फ्रॉड हुआ है
राठौड़ :- अरे तुम सब यहाँ कैसे कुछ प्रॉब्लम है क्या
शिव :- मम्मी के कार्ड की डिटेल्स चोरी हो गई हैं जिससे कुछ ग़ैरकानूनी समान खरीदा गया है
राठौड़ :- आप सब को ये कैसे पता चला ?
शिव :- आज कोर्ट से मम्मी के नाम का ये नोटिस आया है जिसमें उन्हें दो दिन बाद कोर्ट में पेश होने को कहा गया है
राठौड़ :- नव्या कहीं तुमने भी तो उस वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन नहीं किया क्योंकि ये तुम्हारी दोस्त जो है इसके पापा के कार्ड की डिटेल्स भी ऐसे ही चोरी हुई है
नव्या :- हाँ किया था
राठौड़ :- यार तुम लोग बच्चे नहीं रह गए हो अब जो बिना सोचे समझे किसी की बातों में आकर कुछ भी कर दोगे
शिव :- राठौड़ वैसे तू सही बोल रहा है लिकिन अभी प्लीज़ ये बता कि ये सब कैसे ठीक होगा
राठौड़ :- इसमें मुझे तेरी हेल्प भी चाहिए होगी मतलब तुझे ये पता लगाना होगा कि उन लोगों ने उस वेबसाइट को कैसे बनाया होगा ताकि हम पता कर सकें कि ये लोग किस तरह का क्राइम करने के बारे में सोच रहे हैं
शिव :- ठीक है
थोड़ी देर बाद....
शिव :- राठौड़ मैंने पता कर लिया है कि इन लोगों ने अपनी वेबसाइट पर कुछ इस तरह की कोडिंग कि है जिससे इनकी वेबसाइट पर डाली गई कोई भी डिटेल सीधा जाकर उनके सर्वर पर सेव हो जाती है और इस वेबसाइट पर रोज़ 80000 से 100000 लोग विज़िट करते हैं जिनमें ज़्यादातर ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चे होते हैं
राठौड़ :- अच्छा और ये लोग कार्ड डिटेल्स के अलावा क्या माँगते हैं
शिव :- अगर कोई अपने फ़ोन से लॉगिन करता है तो ये उनसे उनको नोटिफिकेशन भेजने की परमिशन माँगते हैं जिनको एक्सेप्ट करने के बाद इनको हमारे फ़ोन के मैसेज बॉक्स का एक्सेस मिल जाता है जिससे ये हमारे मैसेज पढ़ सकते हैं जैसे सैलरी कब क्रेडिट हुई बैंक में कितने का ट्रांजेक्शन हुआ ये सब
राठौड़ :- और एक दिन में कम से कम 20000 से 30000 ट्रांजेक्शन तो इस वेबसाइट पर होते ही होंगे
शिव :- हाँ
राठौड़ :- इसका मतलब ये कोई बड़ी गैंग होगी ज़रूर वैसे इनका लोकशन क्या है
शिव :- ये लोग प्रॉक्सी लोकेशन का यूज़ करते हैं जिसे क्रैक करने में टाइम लगेगा
राठौड़ :- जितना टाइम लेना है ले क्योंकि बात सिर्फ़ तेरी फैमिली की नहीं है उन सभी लोगों की है जिनको इन लोगों ने लूटा है
अगले दिन....
शिव :- राठौड़ मुझे पता चल गया है कि ये लोग कहाँ से ऑपरेट करते हैं
राठौड़ :- गुड। तू मुझे उनकी बिल्कुल सही लोकेशन भेज अभी जाकर धर लेते हैं सबको
उसके बाद राठौड़ एक टीम लेकर उस जगह पर जाता है और वो मुझे भी वहाँ आने को बोलता है ताकी अगर लोकेशन चेंज हो तो मैं उन्हें बता सकूँ पर पता नहीं कैसे उन लोगों को हमारे वहाँ आने की भनक लग जाती है उनके पास भागने का समय नहीं रहता इसलिए वो लोग हमपर हमले की तैयारी कर लेते हैं
हमारे वहाँ पहुँचते ही वो लोग हमपर हमला कर देते हैं लिकिन हमारे इंस्पेक्टर राठौड़ के सामने वो लोग ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाते
राठौड़ उन सब को पकड़ लेता है और वो लोग कोर्ट में ये मान लेते हैं कि उन लोगों ने ही मम्मी के कार्ड से गैरकानूनी चीज़ें खरीदी थीं और कोर्ट मम्मी को बरी कर देता है और हम सब कोर्ट से घर आ जाते हैं
शिव :- देख नव्या इस बार तो हम बच गए क्योंकि राठौड़ ने उन लोगों को पकड़ लिया तो अब से ज़रा कोई भी ऑनलाइन ट्रंजेक्शन करते वक़्त ध्यान रखना
मम्मी :- और हाँ गेम भी अब कम खेलना है
नव्या :- हाँ हाँ मैं समझ गई अब ऐसी ग़लती दोबारा नहीं होगी
अंत :- ऑनलाइन गेम खेलना बुरी बात नहीं है लेकिन अगर गेम को गेम की तरह ही खेला जाए तो अच्छा होता है और हाँ लालच भी नहीं करना चाहिए जैसे नव्या और अंजली ने किया
कभी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि जिस वेबसाइट पर आप अपने कार्ड की जानकारी दे रहे हैं वो भरोसेमंद हो और ऐसे ट्रंजेक्शन कभी भी पब्लिक नेट्वर्क से न करें
तो चलिए अब मैं मिलता हूँ आपसे अगले एपिसोड में तब तक के लिए जय श्री कृष्ण।