निष्पक्ष
निष्पक्ष
1 min
311
बार बार वह अपने को निष्पक्ष आदमी बता रहा था।कह रहा था खबरें मैं निष्पक्ष छापता हूँ,कहानियां निष्पक्ष बनाता हूँ,कविताएँ निष्पक्ष लिखता हूँ,उपन्यास निष्पक्ष होकर लिखता हूँ।मैं सोच रहा था अजीब आदमी है यह।इसकी खबरें, कहानियां,कविताएँ,उपन्यास सब निष्पक्ष होते हैं तो आखिर इसका पक्ष क्या है।फिर मैंने यह सोचकर अपनी जिज्ञासा शांत कर ली कि निष्पक्षता पर उसका बयान एक खबर है।एक खबर जिसपर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है।
