STORYMIRROR

Anvi GODARA

Children Stories Drama Classics

2  

Anvi GODARA

Children Stories Drama Classics

मेरी यात्रा 6

मेरी यात्रा 6

1 min
124

धर्मशाला से निकलने के बाद हम मेला घूमने लगे। फिर हमने झूला लेने के लिए चले गए। वहां हमने कई प्रकार के झूले लिए। हमने फिर डॉलर झूले पर झूले लेने का सोचा। पहले तो हमें बहुत डर लगा परंतु हमने सोचा हम झूला तो लेंगे। मेरे भाई ने तो डर से नहीं लिया परंतु हम सब झूला लेने के लिए चल गए।

जैसे-जैसे झूला ऊपर आता डर तो बहुत लगता परंतु साथ में मजाा भी बहुत आ रहा था। फिर हम रामदेव जीीी की परचा बावड़ी देख कर आए। वहां वह बहुत ही अंदर धरती केेे अंदर थी।

वहां सेेे हम पोकरण को रवाना हो गए। हमने रामदेव जी कााा पोकरण में स्थित किला देखा।

वहां मैंनेे आइसक्रीम भी खाई वहां की आइसक्रीम बहुत कठोर थी। वहां हमने चने की दाल भी खाई जो बहुत ज्यादा स्वाद थी।

वहां से हम झुुंझुला की ओर रवाना हुए।


Rate this content
Log in