STORYMIRROR

Anvi GODARA

Children Stories Action Classics

3  

Anvi GODARA

Children Stories Action Classics

मेरी यात्रा 3

मेरी यात्रा 3

1 min
209

हम सभी कोलायत पहुंच गए। सभी लोग बस से उतरकर नहाने के लिए कोलायत के पवित्र तालाब पर चले गए। कोलायत का तालाब कमल के फूल से भरा हुआ और बहुत ही खूबसूरत था। मैंने पहली बार कमल के फूल देखें थे।

हम सभी वहां से स्नान कर कपिल मुनि के आश्रम में जा रहे थे कि एक फोटो खींचने वाला आया और बोला मैं दस मिनट में फोटो बना कर दे दूूंगा।

हमने फोटो खििंचव ली परंतु वह आदमी पैसे लेकर चला गया और वापिस ही नहीं आया।

फिर हम कपिल मुनि जी के दर्शन करने चले गए। दर्शन करके लोटनै लगे की रास्ते में एक बहुत बड़ा भंडारा चल रहा था हम सब लोग वहां खाना खाने चले गए और वहां चाावल दााल खााए।

हमारे साथ के कुछ लोग आगे चले गए और हम पिछे रह गये और रास्ता भटक गए। कुछ देर घूमने के बाद हमेेंं बस मिली और हमारी बस फिर चल पड़ी। 


Rate this content
Log in