STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Others

1  

Kunda Shamkuwar

Others

माँ का आशीर्वाद

माँ का आशीर्वाद

1 min
795

बहुत बार आपने ऑटो या फिर ट्रक के पीछे 'माँ का आशिर्वाद' लिखा देखा होगा। आप लोगों ने देखा होगा की बहुत बार वह ठीक से नहीं लिखा होता है।कभी माँ का आर्शीवाद तो कभी माँ का अशिर्वाद्र etc लिखा होता हैं।जब भी किसी ऑटो या ट्रक के पीछे यह गलत सा माँ का आशीर्वाद लिखा हुआ देखता हूँ तो मुझे हमेशा ही लगता है की जरूर ऑटो वाले की माँ अपने बेटे को भर भर के आशिर्वाद देती होगी और मन ही मन कहती होगी की देखो मेरे बेटे को लिखना नहीं आता फिर भी वह कोशिश तो करता है।


आप क्या कहते है इस बारे में?


Rate this content
Log in