STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Others

1  

Aarti Ayachit

Others

"लोक व्यवहार नेग रिवाज"

"लोक व्यवहार नेग रिवाज"

1 min
247


सुबह से ही मेहमानों का तांता लगा था, गोद भराई थी कुसुम की, नौकरी के लिए प्रयासरत थी ,कि पापा ने कानपुर में अच्छे व्यवसायी अविनाश से रिश्ता तय कर दिया । 


चाचाजी चट मंगनी व पट ब्याह रचाने की योजना बना ही रहे थे कि इससे पूर्व सासु मां पांच फलों से गोद भराई की रस्म अदा कर रिश्ता करके गईं ही थीं कि खबर आई , वे दहेज मांग रहे हैं । सुनते ही मैं बाहर आई कुसुम से मिलने व यहां रिश्ता न करने के फैसले के साथ लोभियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही ।


Rate this content
Log in