खोया - पाया
खोया - पाया
नमस्ते दोस्तों! कैसे है ? क्या खोया क्या पाया किसको मिला किसको नहीं मिला यही लोग सोचते रहते है। हमें क्या मिला इसकी खुशी नहीं है, दूसरे को मिलने का दुख ज्यादा है। कभी कोई कुछ खो देता है कभी किसी को अचानक से मिल जाता है इसपर किसी का जोर नहीं होता है। समय से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को नहीं मिलता। अगर आपकी किस्मत में जिंदगी भर खोना है तो खोते ही रहोगे और पाना है तो मिलता ही रहेगा लेकिन अगर आप कोई चीज खोते हो तो उसमें भी आप कुछ सीखते हो। उस चीज को पाने के लिए आप अधिक संघर्ष करोगे आपको उस चीज की कीमत का एहसास होगा। एक दम से कुछ मिल जाता है तो उसकी कोई कीमत नहीं रहती। जो खोया वो तुम्हारा कभी था ही नहीं ऐसा सोच लो तो तकलीफ कम होती है। जिंदगी में खोने के लिए बहुत कुछ है पाने के लिए बहुत कम। अगर जिंदगी में सबसे कुछ खो दिया है तो घबराओ नहीं खोए हुए को वापिस पाने की हिम्मत रखो ।