STORYMIRROR

शशांक मिश्र भारती

Others

2  

शशांक मिश्र भारती

Others

इस्तीफा

इस्तीफा

1 min
59

     देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री कुशल राजनेता सरल स्वभाव के धनी व गुदड़ी के लाल लालबहादुर शास्त्री जब रेल मंत्री थे तो एक रेल दुर्घटना ने उन्हें अन्दर तक इतना व्यथित कर दिया कि अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया।           आजकल की बदली राजनीति को देखता हूं। तो लगता है कि नैतिकता की बात हो तो राज्यों और केन्द्र सरकार के मन्त्रियों में से कई को दिन में कम से कम चार बार इस्तीफा देना पड़ेगा।


Rate this content
Log in