STORYMIRROR

Kawaljeet Gill

Others

5.0  

Kawaljeet Gill

Others

गलती बजुर्ग भी करते है

गलती बजुर्ग भी करते है

1 min
1.1K


एक छोटा सा बच्चा पार्क में मूंगफली बेच रहा था, और कुछ लोग

उससे मूंगफली लेलेकर छिल छिल कर खाते जा रहे थे और पार्क को गन्दा कर रहे थे,

तबी वहाँ पर एक बजुर्ग आया और बच्चे को डांटने फटकारने लग गया,

और उसे दो तपड भी जड़ दिए और मूंगफली बेचने वाला बच्चा रोने लगा,

वहाँ बैठी एक महिला सब देख रही थी कोई उस बच्चे की मदत के लिए नही आया,

वो औरत आयी और उसने उस बजुर्ग को रोखा,

और कहा कि इसमें इस अनपढ़ बच्चे की क्या गलती है,

वो तो बेचारा गरीब है, गलती तो इन लोगो की है जो खा खा कर खचरा कर रहे रहे है और आपने इस बच्चे की मूँगफलिया गिरा दी उस का नुकसान कर दिया,

उस महिला की बाते सुन कर बजुर्ग शर्मिदा हो गया और उसने जेब से अपना बटुआ निकाला और उस बच्चे का नुकसान भर दिया...


Rate this content
Log in