STORYMIRROR

Rameshwar Bishnoi 007

Others

4  

Rameshwar Bishnoi 007

Others

घट घट में श्रीराम

घट घट में श्रीराम

1 min
224


घट घट में श्री राम बसे हैं 

रोम रोम में राम है 

रामसेवा को आतुर रहना 

रामभक्तों का काम है 


रामदुलारे अंजनी सुत 

पवन पुत्र हनुमान है 

सीना चीर दिखा सकते हैं

राम-राम में ध्यान है


तिर जाते प्रस्तर सिंधु में

राम नाम स्वर्णाक्षर से 

दुष्ट पापी धाम को जाते 

जप राम राम शब्दाक्षर से


असुरों का संहार करे प्रभु 

पतितों को पावन करते 

जहां कृपा राम की होती 

पतझड़ को सावन करते


आराध्य श्रीराम प्रभु जो 

जग के पालनहार है 

ध्यान लगा लो श्री राम 

सृष्टि के करतार है


राम नाम की जपते माला 

योगी संत महाज्ञानी 

राम नाम तारनहारा जो 

राम सा नही कोई सानी!


Rate this content
Log in