STORYMIRROR

Rameshwar Bishnoi 007

Children Stories Comedy Romance

4  

Rameshwar Bishnoi 007

Children Stories Comedy Romance

आत्मबल

आत्मबल

1 min
258

अपनी मानसिकता को विकसित कर 

मान अपना बढ़ाना तुम

अपनी उदासीनता को दूर कर 

खुल कर मुस्कुराना तुम


दिल के हर राज को खोलकर 

सबसे मन की बात कहना तुम 

अच्छे हो या हो बुरे ख्याल दिल में 

किसी न किसी से जरूर बताना तुम 


जो तुम्हें समझे और समझा सकें 

किसी ऐसे को मित्र बनाना तुम 

जो बढ़ाये तुम्हारा हौंसला 

आत्मबल को न गिरने दें 

ऐसा इंशान हो पास तुम्हारे 

जो मानसिक अवसाद से न घिरने दे।


अपनी मानसिकता को विकसित कर 

मान अपना बढ़ाना तुम 

अपनी उदासीनता को परे कर 

खुल कर मुस्कुराना तुम 

हो लाख भले ही कठनाइयाँ 


या मुसीबत से हो घिरे 

मन को न अपने विचलित कर 

शांत हो सोचना तुम 

अंधकार भरे हुए में भी 

होगी रोशनी की एक किरण 

उस किरण का सहारा ले 

आत्मबल बढ़ाना तुम 

इस तरह श्री कृष्ण ने अपनी परम

भक्त सुखिया का उद्धार किया।


Rate this content
Log in