STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Others

3  

Shailaja Bhattad

Others

दुरुपयोग

दुरुपयोग

1 min
124


"भैय्या यह सड़क आपने कब बनवाई?"

"क्या कह रही है, मैडम जी?" "नहीं, बेरोकटोक थूकने का लाइसेंस मिला है न आपको। इतने हक से तो कोई अपनी वस्तु को ही गंदा कर सकता है। है न? अब आप अपने घर को ही गंदा करोगे, पड़ोसी के घर को तो नहीं न।"

 सवाल में छिपे कटाक्ष को समझकर झेंपते हुए ऑटो चालक ने कहा - "आइंदा ऐसा नहीं करूंगा मैडम जी।"



Rate this content
Log in