Ira Johri

Others

5.0  

Ira Johri

Others

धुन्ध

धुन्ध

1 min
326


नव वर्ष के आरम्भ में खिली धूप से हुए खुशनुमा मौसम के बाद बारिश के आगमन के साथ बढ़ती ठंड से परेशान हो कर कमरे में हीटर जला लिहाफ़ के अन्दर बैठ मन अतीत की स्मृतियों में भ्रमण करने लगा । पिछले मौसम में इसी ठंड नें घुटनों का दर्द देकर इतना अपाहिज कर दिया था कि तिपहिया रिक्शे पर पैरौ से लाचार हो भीख मांगने वाला मुँह पर तिरस्कार पूर्वक यह कह कर चला गया था कि "इनसे क्या मांगे ये तो खुद लाचार हैं ।" मन आत्मग्लानी से भर रो उठा था। तभी सोच लिया था कि आत्मबल से व्यायाम कर के ठीक हो कर रहूँगी।और साथ ही सर्दी के मौसम में ठंड से पूरा बचाव करते हुए सबके साथ अपना भी ध्यान रखूँगी। तभी स्मृतियों से बाहर निकलने पर परदे की झिर्री से चमकती हुई धूप दिखाई दी।आगे बढ़ कर फौरन ही मैंने सारे परदे हटा कर दरवाजे खोल दिये ।अन्दर धूप आने पर कमरे में समाई ठंड के भागने से हमें पड़ोसन भाभी जी के साथ हुई तनातनी से छाई मायूसी के बाद खुशनुमा एहसास के लिये दोस्ती का हाथ बढ़ाने का रास्ता भी दिख गया।



Rate this content
Log in