बुढ़ा पेड़
बुढ़ा पेड़
1 min
1.2K
बुढ़ा पेड़ हो या घर का बुजुर्ग इंसान, छाया तो फिर भी प्रदान करता है। शिक्षा इनसे जो मिलती है वो और
कोई कहाँ दे पाता है। बुढ़ा पेड़ धूप हो छांव हो बारिश हो अपने नीचे सब को आश्रय देता है। घर का बजुर्ग भी गलती करने से रोकता है बुढ़ा होना कोई बुरी बात नही, सब के ये दिन आएंगे किसी के बूढ़े होने का मज़ाक उड़ाने वालो कल तुम पर भी ये दिन आएँगे।
