भूख लगी हो तो

भूख लगी हो तो

2 mins
621


ऑफ़िस जाने वाले लोग अक्सर बाहर का खाना पसंद करते है

नया नया एक लड़का आया आफिस में उसको रोज बाहर से खाना मंगा कर खाने की आदत थी..

वो रोज चटपटे भोजन मंगा कर खाता मुँह में पानी आ जाता

मुझे भी पहले ऐसे ही बाहर के खाने की आदत थी लेकिन ये बाहर के खाने ने बीमार कर दिया जॉन्डिस जैसी बीमारी से

अब डॉक्टर के कहे मुताबिक मुझे कुछ महीनों तक खिचड़ी ही खानी थी वो लड़का खिचड़ी देख कर रोज मुह बनाता

एक दिन एक हड़ताल थी और सब होटल्स वगैरह बन्द थे कहीं से उसे कुछ खाने को ना मिला

सब दोस्त भी उसके अपना अपना खाना खा चुके थे अपने काम मे व्यस्त होने से मैने खाना नही खाया था

जब मैं खाना खाने बैठी उसको भी पूछ लिया कि आओ राहुल खाना खाओगे क्या ...

वो आकर बाते करने लगा कि आप आज इतना लेट क्यों खा रही है

मैने बताया कुछ व्यस्त थी

उसने कहा आप रोज खिचड़ी ही क्यों खाते हो

मैं बीमारी से उठी हूँ इस लिए और वैसे भी इंसान गर एक वक्त हल्का

फुल्का खिचड़ी जैसा खाये तो बीमारी दूर रहती है

फिर मैंने उसको समझाया कि किस तरह उसकी तरह बाहर का चटपटा खा खा मैं भी जॉन्डिस का शिकार हुई और वो भी जबरदस्त जॉन्डिस की महीनों तक अभी हल्का खाना खाना पड़ेगा

बातो ही बातो में जब उसको खिचड़ी आफर की तो उसने मना नही किया और खा ली और अपन पेट पूजा कर ली

जब भूख लगी हो ना तो खिचड़ी भी स्वादिष्ट लागती है ।।।


Rate this content
Log in