STORYMIRROR

Jyoti Dhankhar

Others

2  

Jyoti Dhankhar

Others

बहु का जवाब

बहु का जवाब

1 min
84

आज अचानक से ससुर जी का मैसेज आया मेरे यानी उनकी बड़ी बहू के फोन पर , अक्सर बहु को घर में शामिल नहीं माना जाता। खैर मैसेज में ये लिखा था की मेरा बेटा एक बहुत अच्छा बेटा, बहुत अच्छा पिता और एक बहुत अच्छा पति है।


जवाब पता नहीं क्या चाह रहे थे पर उनकी बहू ने जवाब दिया की, हां बेटा और पिता तो बहुत अच्छा है पर पति तो अच्छा होना एक स्वप्न है जैसे एक अच्छी बीवी और एक अच्छी पुत्रवधु नहीं पाई जाती इस संसार में वैसे ही अच्छा पति भी इल्यूजन है। 


हफ्ते भर से बहु को जवाब का इंतजार है


Rate this content
Log in