STORYMIRROR

Priyanka Sagar

Others

2  

Priyanka Sagar

Others

आत्म-सम्मान

आत्म-सम्मान

1 min
159


बहुत देर इंतजार के बाद सियाराम जी के पास परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया तो किचन के पास आकर चिल्ला उठे। तब बहू बोली -क्या बात है पापाजी? बहू मेरा खाना? आवाज में अकड़पन था।

हमें तो ध्यान नहीं रहा, पापा जी। बहू बोली।

तुम्हें क्यों याद रहेगा? बोले।

 बहू रोब से बोली, तो क्या हुआ? आपको मांग लेना चाहिए ।

ससुर जी अपना समान बैग में पैक करते हुए आत्मसम्मान के साथ स्वाभिमान से बोले, जब मांग कर ही खाना है तो कहीं भी मांग कर खा लूंगा।



Rate this content
Log in