तब दोनों ही एक दूसरे से ख़तरा महसूस करने लगते हैं
मौत और संसार में विनाशकारी समय बहुत संकट आया है
बहुत से परिजन हमारे अपने इस महामारी की चपेट में आ गए हैं
इस लड़ाई को जीतने में अपना छोटा सा सहयोग दिया।
सारी दुनिया में इसके प्रकोप ने लॉक-डाउन की स्थिति निर्मित कर दी थी
“जीओ और जीने दो “को जीवन का महामन्त्र बना डाले।