वहीं कुछ लोगों को दूसरे की जिंदगी में दखल देने की आदत होती है।
हम सच्ची फिलिंग को कंट्रोल नहीं कर सकते और हाँ लड़के भी रोते हैं।
रिश्ता पक्का होने की खुशी में टेबल पर रखी मिठाइयां सबको मिठास बांट रही थी।
हां ये अलग बात है कि उस लड़की के हिस्से में प्यार के बदले उस गुलाब की क़ीमत आई थी।
वाकई में उस लड़के ने उसकी प्रतीक्षा में विराम लगा दिया था।
उन्हें बस एबोर्सन से मतलब था और हमें पैसे से। दोनों के बीच खामोशी छा गई।