STORYMIRROR

Karan Mistry

Others

3  

Karan Mistry

Others

ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो

ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो

1 min
289

समेटू टूटे हुए सपनो के बिखरे टुकड़े

तो हज़ार और सपने दिखा जाती हो

इस ख्वाब को सच करने ना जाने कितनी बार गिराती हो

ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो


नींद लगते ही तुम उठा देती हो 

हार के बैठ जाऊं तो मना कर देती हो

सुबह से लेके शाम तक एक पल भी नही रुकती हो

ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो


हारने के बाद तुम ही होंसला देती हो

जीतकर कैसे सम्भलना वो भी सिखाती हो

सही और गलत के फर्क के लिए ठोकर भी लगाती हो

ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो


तुम मुक्कमल मंज़िल तो अधूरा रास्ता भी हो

तुम कहानियों में छुपे राज़ का आधा सच भी हो



Rate this content
Log in