ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो
ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो
1 min
289
समेटू टूटे हुए सपनो के बिखरे टुकड़े
तो हज़ार और सपने दिखा जाती हो
इस ख्वाब को सच करने ना जाने कितनी बार गिराती हो
ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो
नींद लगते ही तुम उठा देती हो
हार के बैठ जाऊं तो मना कर देती हो
सुबह से लेके शाम तक एक पल भी नही रुकती हो
ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो
हारने के बाद तुम ही होंसला देती हो
जीतकर कैसे सम्भलना वो भी सिखाती हो
सही और गलत के फर्क के लिए ठोकर भी लगाती हो
ज़िन्दगी तुम इस तरह मुंतशिर हो
तुम मुक्कमल मंज़िल तो अधूरा रास्ता भी हो
तुम कहानियों में छुपे राज़ का आधा सच भी हो
