यूं तो
यूं तो
यूं तो हर किसी की
कोई न कोई कहानी है
रवानी है, जवानी है
दीवानगी भी रूहानी है
पर लगता है कभी कभी
यह सब कुछ बस बेमानी है।
कुछ सुनना जानते हैं
कुछ बताना चाहते हैं
कुछ देखना चाहते हैं
कुछ और ही दिखते हैं
पर लगता हैं कभी कभी
वे कुछ और ही जाताना चाहते हैं।
कुछ फ़िक्र करते हैं
कुछ ज़िक्र करते हैं
कुछ भूल जाते हैं
कुछ खुल जाते हैं
लगता हैं कभी कभी
वे जज़्बात बेचना जानते हैं।
ज़िन्दगी जी जाती है
तो कहानियां बनती हैं
कई निशानियां छोड़ आती हैं
कुछ कहीं छूट जाती हैं
पर लगता है कभी कभी
मुश्किल, ज़िन्दगी बितानी हैं।
पाने को कम होता नहीं
दिल कुछ खोना चाहता नहीं
उजड़ा जहाँ कभी बसता नहीं
मुआफ कोई करता नहीं
पर लगता है कभी कभी
असली सिक्का भी कभी चलता नहीं।
जो मिला वह सही है
जो नहीं मिला गिला नहीं है
अब दुनिया बदल रही है
किसी ने यह बात कही है
पर लगता हैं कभी कभी
अब अपनी पहचान अलग बनानी है।
