STORYMIRROR

Mithilesh kumari

Others

4  

Mithilesh kumari

Others

ये कौन सा देश है बाबू

ये कौन सा देश है बाबू

1 min
362


ये कौन सा देश है बाबू

जहाँ जनता की भूख को

धर्म के तेल में तला जाता है

जनता की बीमारी को

धर्म से सेंका जाता है

अगर यह धर्म होता

तो भी कुछ मलहम बनता

जैसे कहते हैं बुद्ध

अत्त दीपो भव

लेकिन पाखंडों और अंधविश्वासों

को धर्म की चाशनी में

इतना लपेटा गया कि धर्म मर

चुका है, और अधर्म की जय है


अध्यात्म और धर्म को गड्ड–मड्ड करने वाले

जानते हैं कि तस्वीर जो प्रस्तुत है

देश काल की

उसमें मर्यादा का छौंक है

और धर्म का नाम है

लेकिन अधर्म है यह..?

इसकी पहचान लुप्त है

दृष्टि लुप्त है

युगों तक पाखंडों को ढोने वाले समाज

में थोथा रह गया, सार बह गया

एक बार फ़िर आधुनिक इण्डिया में

राम मंदिर का शंखनाद गूंज रहा है


भूखी अतड़ियाँ और मन की

निराशाएँ लिए बेबस ऑंखें तटस्थ हैं

उन्होंने भी अपने दुःखों का भार

छोड़ दिया है राम पर

जो नहीं हैं राममय, हैं प्रबुद्ध जन

उनकी आवाज़ों को जेल की

सलाखों में ठेल दिया गया है

चस्पा कर दी गयी है

आतंक की पट्टी उनके माथे पर !!

वे चीखकर कहना चाहते हैं सच

और दीवारें पसीज जाती हैं

उनके दर्द के समंदर उन्हें ही मथते हैं

आलोक व्याकुल है अंधकार के आगोश में

सुरक्षा प्रहरी मौत के प्रहरी बन चुके हैं !!


Rate this content
Log in