लेकिन
लेकिन
1 min
225
जानती हूँ कि भरा पूरा
साम्राज्य है तुम्हारे पास
जिसमें मेरी कोई जगह नहीं
लेकिन एक तुम्ही हो
जिससे बात करने
मिलने के लिए
मैं बेचैन हूँ।
रोज़ रोज़ अपनी उम्मीदों
की क्यारी सींचती हूँ
कि एक दिन अंकुर से
पौधा बनेगा और लहलहाएगा
तुम आओगे एक दिन ज़रूर
वह दिन मेरी मौत से
पहले का ही सही ।।
