STORYMIRROR

ये जो प्रेम है

ये जो प्रेम है

1 min
365


ये जो प्रेम है

एक अजनबी सी चाहत है

एक अनकही दास्तां हैं

कहीं ख़त्म ना हो, 

ये ऐसा रास्ता है


एक दिलों की मुलाक़ात है

ये जो प्रेम है

एक अनजान सफर है

आँसू का समंदर है

दो दिलों का मिलन है

समानता का आधार है

आंनद का इंतज़ार है


नशा ये बेशुमार है

ख़ुशी का अम्बार है

बसंती बहार है

ये जो प्रेम है

एक बाप का दुलार है

एक माँ की ममता है

एक भाई का साथ है

एक बहन की लड़ाई है

एक दोस्त की मित्रता है

ये जो प्रेम है



Rate this content
Log in