STORYMIRROR

Husan Ara

Others

1  

Husan Ara

Others

ये जो बारिश है

ये जो बारिश है

1 min
549

 ये जो छम छम बारिश है

तुझको बुलाने को

 बूंदों की सिफारिश है।


मौसम ये अनोखा है

मिलने को तुमको

किस बात ने रोका है।


बादल को बरसना है

भीगने को उनमे

वादों को तरसना है


ठंडक की आहट से

यादें जमने न देंगे

बातों की गर्माहट से।


 ये जो छम छम बारिश है

तुझको बुलाने को

बूंदों की सिफारिश है।


Rate this content
Log in