STORYMIRROR

minni mishra

Others

4  

minni mishra

Others

यादें

यादें

1 min
381

टूटे सोफे, पुराने गद्दे

रिसता छत ,मिट्टी के चूल्हे

आँगन की तुलसी

कुएँ की बाल्टी

पुरानी अरगनी

काली बटलोही

खाली दवात

ढिबरी का पलीता

चिट्ठी की स्याही

जाने क्यूँ...याद आ रही है !

वो मीठी बातें

बच्चों के ठहाके,

रसोई की खुशबू

दलान की चमक

घूर का आलू

पुआल भरा खलिहान

बखारी का धान

जाने क्यूँ ... याद आ रही है!

ढेकी का अनाज

सिलबट्टे का मसाला

चिनवार का फूल

डावे का दूध

गाछी का आम

दोस्तों का चौपाल

नानी का त्यौहार

दादा की मनुहार

जाने क्यूँ... याद आ रही है!


  


Rate this content
Log in