याचना
याचना
1 min
262
याचना कब अकेले
जीवित रह पाती है
डर, आशंका लोभ
कामना के हिंडोले
पर झूलती नजर आती है।
गर्भ से ही सीख कर
मनुज आता है ..याचना
जब संतति कामना हेतु
माँ करती है याचना
परिणाम के लिये
करते सभी याचना
मन की दुर्बलता में
अनहोनी की आशंका में
अधिक पाने के लोभ में
मनुज करता याचना
याचना प्रभु चरणों में
विश्वास और संबल बनती
मनुज की मनुज से
स्वार्थ वश याचना
भीख ही कहलाती
और दुर्बल बना जाती ।
क्या श्रेष्ठ को करनी पड़ी
है याचना
यदि करनी है याचना तो
क्षमा याचना सीख जाओ
क्षमा याचना सीख जाओ।
