STORYMIRROR

Dr nirmala Sharma

Others

4  

Dr nirmala Sharma

Others

🌺वसन्तोत्सव🌺

🌺वसन्तोत्सव🌺

1 min
510

हल्की हल्की धूप मखमली

बिखर गई वन उपवन मैं

कली कली पर स्वर्णिम सी वह

आभा बिखर गई पल मैं


कल कल करते झरनों से

निर्मित होता संगीत कोई

हृदयस्थल को मोहित करता

राग छेड़ रहा है कोई


नव पल्लव से तरु और पादप की

लदी फदी हैं डालियाँ

सुमन सुभाषित पवन चली है

बना भँवरों की टोलियाँ


मदन पुत्र ऋतुराज बसन्त ने

बरसाया आनन्द रस जग मैं

नर नारी मदमस्त मगन

प्रेम रस से आपूरित ये चमन।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ