STORYMIRROR

Sarita Garg

Others

4  

Sarita Garg

Others

वक़्त किसका है

वक़्त किसका है

1 min
162


बहरों का डेरा है जाने किसने कहा

कि यह वक़्त मेरा है।

कब से बैठा पथिक डगर पर नैन गड़ाए

बोलती आँखों पर खामोश ज़ुबाँ का पहरा है।

दूर क्षितिज के पार खड़ा है

सपनों का वो उड़नखटोला

जिसको पाने की मंशा है

तेरी भी, और मेरी भी

जाने समय के पंख

ले कर जायेंगे उसको किस ओर

हिस्सा कहाँ बन पाया तेरा भी और मेरा भी।

भोर से निकली सांझ हो गयी

उम्मीदों की एक पालकी सुंदर सी सुनहरी सी

वक़्त की झांकी उसमें बैठी देखी थी

लेकिन वक़्त कहाँ पंहुंचा,

कहाँ जा उतरा

आंगन तो सूना ही रह गया

तेरा भी और मेरा भी.... ।।


Rate this content
Log in