वो मैं हूं
वो मैं हूं
1 min
255
वो फूल का पौधा जो
पीली पंखुड़ियों वाला है
भीनी खुशबू से भरा है
महक रहा है , बहक रहा है
वो मैं हूं।
वो फूल का पौधा जो
हरी पत्तियों वाला है
छोटे छोटे कांटो संग
महक रहा है, बहक रहा है
वो मैं हूं।
वो फूल का पौधा जो
तितली अपने ऊपर बिठाए
इटलाथा बल खाता जो है
महक रहा है ,बहक रहा है
वो मैं हूं।
