STORYMIRROR

Sulakshana Mishra

Others

3  

Sulakshana Mishra

Others

वो बीती दास्तान

वो बीती दास्तान

1 min
278

आज फिर इस दिल ने छेड़ी

एक पुरानी तान है

आज फिर इस दिल को आई याद

एक बीती दास्तान है।

आज फिर आँखों में उतर आई

एक पुरानी तस्वीर।

आज फिर याद आया है

वो लड़कपन का पहला प्यार

और वो लड़कपन की पहली तकरार


वो अचानक से कभी भी

बारिश का हो जाना

और हमारा यूँ आपस में

टकरा जाना।

वो अचानक से

नज़रों का आपस में मिलना

और मिलते ही झुक जाना।


वो अनायास ही मुस्कुराना

वो बेवजह शरमाना।

वो दोस्तों के साथ

आवारगी का आलम।

वो बीते वक़्त की

बेफिक्री का मौसम।


बहुत याद आता है

उस बीते वक़्त का

हर एक पल

आ जाती है खुद ही

चेहरे पे एक मुस्कान

जब याद आती है

वो बीती दास्तान ।



Rate this content
Log in