वो अखबार
वो अखबार
1 min
305
कहाँ मिलेगा ऐसा अखबार
जिसमें नारी की दुर्दशा न हो
कहाँ मिलेगा ऐसा अखबार
जिसमें गुमशुदा जी खबरें न हो
कहां मिलेगा ऐसा अखबार
जिसमें कोई हत्या का जिक्र न हो
कहाँ मिलेगा वो अखबार
जिसमें घोटालों की खबर न हो
कहाँ मिलेगा वो अखबार
जिसमें नेताओं की महिमा न हो
कहाँ मिलेगा वो अखबार
जिसमें टूटी फूटी सड़क चित्र न हो
कहाँ मिलेगा वो अखबार
जिसमें जल समस्या का विवरण न हो
कहाँ मिलेगा वो अखबार जिसमें
प्रदूषण के समाचार न हो
कहाँ मिलेगा वो अखबार
जिसमें अशांति की खबरें न हो
कहाँ मिलेगा वो अखबार
नियमों की तोड़ने की चर्चा न हो।
