STORYMIRROR

Nandita Tanuja

Others

4  

Nandita Tanuja

Others

वक्त मेहमान हुआ जाता है..!!

वक्त मेहमान हुआ जाता है..!!

1 min
204

इश़्क हैरान हुआ जाता है..

वक्त मेहमान हुआ जाता है..


ख्वाहिशों से कब राहत अपनी

दिल परेशान हुआ जाता है..


अजनबी यार कहां दिल हारे

रहमतें आन हुआ जाता है...


रात भर बस गिनते तारे हम

इश्क़ जान हुआ जाता है...


फासलों ने मजबूर कराया

ख्वाब अंजान हुआ जाता है..


सिलसिला चाहत का यूं उलझा

दर्द सामान हुआ जाता है...


जिंदगी को समझे जो यारों

नंदिता "कल"शान हुआ जाता है..!!



Rate this content
Log in