STORYMIRROR

Dimple Dadsena

Others

3  

Dimple Dadsena

Others

विश्वविजेता भारत

विश्वविजेता भारत

1 min
408


तारे जाते हैं गर्दिश में,फिर रोशनी लेके आने के लिए।

हम भी हारते हैं ऐसे,दुगुने उत्साह से लक्ष्य पाने के लिए।।


हार गये थे तो क्या हुआ, मत होना कभी उदास ।

याद रखो की विश्वविजेता बनने की शक्ति है तुम्हारे पास।।


हार के भी जीत गये थे तुम,मिली है नई प्रेरणा ।

सीख मिली है ,फिर हिम्मत करके आगे बढ़ना।।


टीम इंडिया अब रुको नहीं,झुको नहीं,बढ़ो हिम्मत से आगे।

उत्साह,उमंग , लगन के साथ , जोड़ो एकता के धागे ।।


लक्ष्य में अपना ध्यान लगा लो,पुनः विश्वविजेता बन जाओगे।

अपनी शक्ति फिर प्रकटा दो तुम,माँ भारत के वीर कहलाओगे।।





Rate this content
Log in