STORYMIRROR

Jisha Rajesh

Others

3  

Jisha Rajesh

Others

विजयदशमी

विजयदशमी

1 min
170

सत्य की असत्य पर

पुण्य की पाप पर

विजय का त्योहार है आया

विजयदशमी का पर्व है आया।


चिता जली फिर रावण की

अग्नि प्रहार से राम बाण की

ढह गयी फिर सोने की लंका

सत्यमेव जयते इसमें क्या शंका?


राक्षसों की सेना हुई परास्त

पापियों के राज का हुआ सूर्यास्त

राम राज्य का हुआ अभिषेक

शासक था जो सबसे नेक।





Rate this content
Log in