STORYMIRROR

Sourabh Nema

Others

4  

Sourabh Nema

Others

विज्ञापन ने ये क्या कर दिया ?

विज्ञापन ने ये क्या कर दिया ?

2 mins
189

विज्ञापन ने क्या क्या कर दिया ?

किसका नाम क्या था और क्या

कर दिया ?


ऊँट को पिला स्वच्छ पानी ,

आदि हमको बोतल का कर दिया 


एक सोने का सिक्का दिखा के,

बेच लाखों का घर दिया 


बिना हैसियत के भी तुम सब

ले सकते हो 

कर कर के तुमने बैंक को

कितना कर दिया ?


मरने के बाद सब ठीक रहे 

उसका हिस्सा भर देने को

किस्तों में डर दिया


इश्तहारों ने मर्दों को आशा,

और कितनी वधू को वर दिया ?


बत्रा का वो झूठ की

टकलों पर बालों वाला सर दिया ?


अपने रंग दिखा के फ़ैरनलवलि ने,

कितनों को गोरा कर दिया ?


उम्र का पता चलता तो है 

क्या संतूर में चंदन मिलाना सच

में असर किया?


कीटाणुओं का हमला होता है माना 

क्या साबुन की तेज़ी दिखा के सब

कीटाणुओं का ख़ात्मा कर दिया ?


क्या मच्छरों को गुडनाइट ने सच में

घर से ऑल आउट कर दिया ?


सबको पता है फ़ोन सिर्फ़ बात

करने के लिए है 

फ़ोन में कैमरा लगा के हर किसी

में तस्वीर लेने का हुनर भर दिया 


पहले टी वी रंगोली समाचार देखने

देखते थे लोग 

उसको स्मार्ट बना के दिन भर

चलाने का जुनून भर दिया 


वही श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था पर

मंदिरों का दूर से दर्शन कर लिया 


और जो दिखता है वो बिकता ठीक है

पर प्रतिस्पर्धा की होड़ में सच में

इंसानियत का ख़ून कर दिया 



Rate this content
Log in