कॉरपोरेट
कॉरपोरेट
1 min
353
यहाँ यार नहीं चलता,
यहाँ प्यार नहीं चलता
लोग यहाँ ना आये तो,
उनका घर बार नहीं चलता
ये अजीब ही दुनिया है कॉरपोरेट की
सच में यहाँ व्यवहार नहीं चलता
अलग अलग मुखौटे बदलते है लोग
यहाँ एक सा किसी का किरदार नहीं चलता
यहाँ Dude, Hello- Hi' तो चलता है
पर यहाँ नमस्कार नहीं चलता
हर तरह के लोग है यहाँ पे
पर किसी का किसी पर अधिकार नहीं चलता
एक दूसरे को डुबोने में लगे हैं सब के सब
ये इस पार तो चलता है पर उस पार नहीं चलता