बेगुनाह
बेगुनाह
1 min
6
मेरे हिस्से का सच क्या बताया किसी ने,
क्या झूठ का पर्दा हटाया किसी ने
कानून को समझना भी दीया तले अंधेरे जैसा है,
जो दिखाई न दिया क्या वहां आईना दिखाया किसी ने
सब आस पास ही था बस समझने की बात है
जो किया वह न मैंने जताया, न ही बताया किसी ने
ख़ुदा न करे की मेरी ज़रुरत पड़े तुम सभी को
बस मेरा नाम ले लेना गर सताया किसी ने
यार ये कानून अंधा है ये सब ने बताया
पर इसे अंधा बनाया किसने ये नहीं बताया किसी ने ?
