STORYMIRROR

Vinay Panda

Others

3  

Vinay Panda

Others

वीर जवान

वीर जवान

1 min
475

सो गया देखो कैसे बुत में ही आज

कल तक दुनिया जिनके मुट्ठी में थी

मखमली बिस्तर को छोड़कर

देखो कैसे चिरनिद्रा में पड़े है।


हमें इनकी चिन्ता हो न हो

मगर फिक्र हमारी उनको होती है

करते चौकीदारी देश की

चैन से दुनिया सोती है।


देकर प्राणों की आहुति

देखो दिल से निकल गये

कल तक तारे थे जो आँख के

आसमान में देखो सितारे हो गये।


ज़िन्दगी तो हम सबकी है

मगर ऐसी क़िस्मत कहाँ

हम घुट ही रहे जीकर यहाँ

देखो ये देश को प्यारे हो गये।


नमन है तुझको मेरा

ऐ देश के वीर जवान

क्यों जल्दी चले गये

छोड़कर बाकी के हैवान।


Rate this content
Log in