STORYMIRROR

Diwa Shanker Saraswat

Others

4  

Diwa Shanker Saraswat

Others

विदाई

विदाई

1 min
397

जब कोई चाहने बाला

चला जाता दूर कहीं

बार बार याद आता

विदा कब होता है

अनेकों बहाने

आते रोज जीवन में

पढाई के लिये दूरी

धनार्जन के लिये दूरी

बेटी का गमन निज जीवन में

बुजुर्ग का परलोक गमन

विदाई तो नहीं है

मन में बसे का चिंतन बार बार

विदाई कैसे है

गोल गोल दुनिया में

बिछड़े मिलते जरूर एक बार

राधा कृष्ण भी मिले थे

राम सीता का भी मिलन

परलोक यात्री की बार बार शिक्षा याद आना

सभी बिछड़े मिलते हैं

फिर विदाई तो

रंगमंच का अभिनय सा

यथार्थ से अलग

विषय कल्पना का.



Rate this content
Log in