वेतन
वेतन
बढते है खर्चे बाल से,
वेतन नहीं बढता।
बढती है मालिक की आशायें,
वेतन नहीं बढता।
हर कीमतों को मानो पर लग गये हो,
उन तक उड़ पाने को वेतन नहीं बढता।
गाडियाँ गर पानी से चलती हमारी तो
मेरी बला से, वेतन नहीं बढता।
मालिक मकान का सम्मिकरड़ हर साल बदलता है,
उसके अनुपातन वेतन नहीं
महीना दर महीना जोड़-गांठ चलती है
पर उसके गठ-जोड़ में वेतन नहीं बढता।
अरमान एक अदद छत का
अक्सर हिलोर लेता है
इस वेतन से मकान तो चलता है,
पर घर नहीं चलता।
इन जरूरतों का क्या करें 'पंकज'
आज खिचड़ी तो बन पाती है
पर मटन नहीं बनता।
सुरसा के इस राज में
वेतन नहीं बढता।
