STORYMIRROR

Dr. Pankaj Srivastava

Others

4  

Dr. Pankaj Srivastava

Others

कोरोना वायरस महामारी

कोरोना वायरस महामारी

2 mins
440

प्रकृति के नियमों से गर करोगे छेड़खानी,

तो हमेशा पड़ेगी मुँह की खानी।


मरघट से सन्नाटे की आहट,

दूर देश से आती है,

संभावित, संक्रमितों के कुरनटीन से,

राहत की खबर मिल जाती है।


लक्षण भले समान ही हों पर

कोरोना, वायरल पर भारी है ।


सर्दी, खाँसी, बुखार से तो अपनी यारी है,

पर साँस गर आने में इठलाए तो समझो,

अस्पताल जाने की तैयारी है।


खाँसी, छींकों को बन्द कर लो रूमाल में,

नहीं तो छिपा लो बाँहों के पाश में।


हम बिना ठोकर खाए सँभलते नही हैं

हैंड शेक और आलिंगन बिना मिलते नहीं हैं।


छोड़ो हैंड शेक और आलिंगन,

करो नमस्कार, रहो मगन।


इन्फेक्शन को बढ़ने से है रोकना,

बार- बार साबुन से हाथ है धोना ।


स्वच्छ भारत अभियान का मूल मंत्र,

बन गया जागरूकता मिशन का अभिन्न अंग।


मास्क, सेनिटाइज़र का वसूलते मनमाना दाम हैं,

इनको ना कोई धर्म है, ना कोई ईमान हैं।


डॉक्टर, नर्सों और स्वास्थ्य रक्षकों की टोली,

खेल रही है यहाँ रोज़ खतरों से होली।


इन्होंने विपदाओं का किला फतह कर रखा है,

कर्मभूमि के बुर्ज पर इंसानियत का परचम

बुलंद कर रखा है ।


वर्क फ्रॉम होम इनके नसीब में नहीं आता है,

परिजनों को खुद से कैसे बचायें

यह खयाल इन्हे दिन रात खाता है ।


फिर भी डटे हैं हम सब मैदान में,

जीत लेंगे दुनिया इसी गुमान में।


कुरनटीन- संभावित संक्रमित देश या जगह से आने वाले लोगों को

सामान्य जनता से कुछ निर्धारित समय तक अलग रख कर मेडिकल

जाँच और टेस्ट करने को कुरनटीन कहते हैं ।



Rate this content
Log in