वाणी का संयम
वाणी का संयम
1 min
209
अगर ना होगा वाणी
पर संयम तेरा
तो तू हार जायेगा
जीती हुई बाजी
संपत्ति सारी
अगर ना होगा वाणी
पर संयम तो तूले लेगा मोल बैर
अगर न होगा वाणी पर संयम तेरा
तेरे दुश्मन होंगे एक हजार।
इस लिए मेरे प्यारे बहुत सोच समझ तोल मोल कर बोलने से पहले
अपने आत्मा की पट खोल...
