वाले हैं
वाले हैं
1 min
551
हम सब खुशियों को ठुकराने वाले हैं
अपने गम का साथ निभाने वाले हैं
इक तू रहता है दिल में चौबीस घंटे
बाक़ी सब तो आने जाने वाले हैं
शान से उछलो कूदो लेकिन याद रहे
हम बंदर को खेल सिखाने वाले हैं
कल जो मिसरे सोते सोते हो गए थे
वो अब सबकी नींद उडाने वाले हैं
मेरी बहनें दूर दराज से आएंगी
मेरी अर्थी गैर उठाने वाले हैं।
