STORYMIRROR

Baniya Shayar

Others

4  

Baniya Shayar

Others

वाले हैं

वाले हैं

1 min
552

हम सब खुशियों को ठुकराने वाले हैं

अपने गम का साथ निभाने वाले हैं 


इक तू रहता है दिल में चौबीस घंटे

बाक़ी सब तो आने जाने वाले हैं 


शान से उछलो कूदो लेकिन याद रहे

हम बंदर को खेल सिखाने वाले हैं 


कल जो मिसरे सोते सोते हो गए थे

वो अब सबकी नींद उडाने वाले हैं 


मेरी बहनें दूर दराज से आएंगी

मेरी अर्थी गैर उठाने वाले हैं।



Rate this content
Log in