STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Others

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Others

वादा सुरक्षा का

वादा सुरक्षा का

1 min
331

जिस क्षण तुमने प्रथम मेरे शरीर में किया प्रवेश

बस उसी क्षण से किया मैंने तुम्हारी रक्षा का ह्र्दयावेश

लड़ी काया से अपने क्योंकि सुरक्षित रखना था तुम्हें

नहीं खाया पीया अपने मनका क्योंकि स्वस्थ रखना था तुम्हें

नहीं सुध थी अपनी देह की मुझे क्योंकि जन्म देना था तुम्हें  

यही से तो आरम्भ हुई रक्षा की तुम्हारे तन और मन की 

किया तुम्हें मन से मन का मनोविशेष 

बस चाहा यही ईश्वर से कभी ना लगे कोई खरोच तुम्हें

यदि देखे कोई कुदृष्टि से तुझे तो निपात कर दूं मैं उसे

सुरक्षित रक्षा का वादा था तुमसे वो वादा आजीवन निभाया मैंने।

सुरक्षित रक्षा का वादा था तुमसे वो वादा आजीवन प्रसन्नचित्त निभाया मैने ।।


Rate this content
Log in